मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक की शिकायतें, मौके पर भेजीं गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

चेंबूर घाटकोपर पवई विख्रोली और पवई इलाकों के लोगों ने बीएमसी ऑफिस फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 02:30 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 07:15 AM (IST)
मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक की शिकायतें, मौके पर भेजीं गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
मुंबई के कुछ इलाकों में गैस लीक की शिकायतें, मौके पर भेजीं गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

मुंबई, एजेंसी। मुंबई के कई इलाकों में शनिवार देर रात गैस लीक की शिकायतें मिलीं। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। देर रात बीएमसी डिजास्टर कंट्रोल रूम की घंटियां बजने लगीं। चेंबूर, घाटकोपर, पवई, विख्रोली और पवई इलाकों के लोगों ने बीएमसी ऑफिस फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है। देखते ही देखते इन इलाकों में फायर बिग्रेड की गाड़ियां भेजी गईं। शनिवार सुबह मुंबई में जोरदार बारिश हुई। मुंबई में पिछले तीन दिनों से जोरदार बारिश हुई। काफी लोग गैस लीक का कारण बारिश को मान रहे हैं।   

लोगों को डरने की जरूरत नहीं 

मुंबई फायर ब्रिगेड ने कहा है कि हमें मुंबई के कुछ इलाकों से गैस लीक की शिकायतें मिलीं हैं। विख्रोली, घाटकोपर, पवई  में गैस लीक की शिकायतें मिलीं। फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है। बीएमसी ने इन इलाके के लोगों से कहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और सावधानी बरतने की जरूरत है। यदि आपको कुछ भी गंध लगे तो भीगे तौलिये या कपड़े से नाक को ढंक लें।

We've received a couple of complaints of suspected gas leak, from residents in Chembur, Ghatkopar, Kanjurmarg, Vikhroli & Powai...Please don’t panic or create panic. 13 fire appliances to monitor situation have been activated as precaution: Brihanmumbai Municipal Corporation(BMC) pic.twitter.com/d9KcwCfqQp

— ANI (@ANI) June 6, 2020

गैस पाइलपाइन की हो रही जांच 

महानगर गैस लिमिटेड के अफसरों ने कहा कि मुंबई के कई इलाकों से देर रात गैस लीक की शिकायतें मिलीं हैं। इमर्जेंसी टीम उन इलाकों में पहुंच चुकी है। हम लोग पाइपलाइन सिस्टम को चेक कर रहे हैं। अभी तक कहीं से डैमेज या लीकेज की शिकायत नहीं मिली है।' 

With regards to the foul odour across some parts of Mumbai, as of now the Mumbai Fire Brigade has been activated with its SoPs. I appeal to all to stay indoors, not panic. Close your windows. @mybmc is actively monitoring this situation https://t.co/jOLvZdCfJW" rel="nofollow

— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 6, 2020

शिवसेना नेता ने दी लोगों को सलाह  

शिवसेना नेता और राज्‍य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है। लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें।

chat bot
आपका साथी