Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना के 47827 नए मामले, सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के दिए संकेत

Lockdown महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि यदि राज्य में कोरोना की स्थिति सुधरती न दिखी तो दो दिन बाद कड़े नियमों की घोषणा की जा सकती है। पुणे में यह सख्ती लागू भी कर दी गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Fri, 02 Apr 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 02 Apr 2021 09:32 PM (IST)
Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना के 47827 नए मामले, सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन लगाने के दिए संकेत
महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए संकेत। फाइल फोटो

मुंबई, राज्य ब्यूरो/एएनआइ। Lockdown: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 47827 नए मामले सामने आए और 202 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामले 29,04,076 हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि यदि राज्य में कोरोना की स्थिति सुधरती न दिखी तो दो दिन बाद कड़े नियमों की घोषणा की जा सकती है। पुणे में यह सख्ती लागू भी कर दी गई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व सभी प्रमुख अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद फेसबुक लाइव के जरिए राज्य को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि मैं लॉकडाउन की घोषणा नहीं कर रहा हूं, लेकिन लॉकडाउन का संकेत जरूर दे रहा हूं। यदि कोरोना की स्थिति ऐसी ही रही तो अगले 15 दिनों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पड़ने लग जाएगी। तब लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं रह जाएगा। उस स्थिति से बचने के लिए अगले दो दिनों में सरकार कुछ सख्त कदम उठाने की घोषणा कर सकती है। इसमें बसों-ट्रेनों, कार्यालयों, होटल-रेस्टोरेंट्स आदि में भीड़ कम करने जैसे उपाय शामिल होंगे। 

लॉकडाउन से बचना है, तो करना ही होगा नियमों का पालन 

उद्धव के अनुसार, लॉकडाउन से बचना है, तो इन नियमों का पालन करना ही होगा। उद्धव ने कहा विपक्ष धमकियां दे रहा है कि लॉकडाउन किया गया तो वे सड़क पर उतरेंगे। उन्हें सड़क पर उतरना है तो जरूर उतरें। लेकिन कोरोना से लड़ने के लिए उतरें। स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करने के लिए उतरें। लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक करने के लिए उतरें। लोगों की जान से खेलकर राजनीति करने के लिए न सड़क पर न उतरें। उद्धव ने आंकड़े देते हुए बताया कि पिछले साल भर में जांच से लेकर बेड व वैक्सीन की खुराक तक की सुविधाएं बढ़ाने के बावजूद ये सुविधाएं कम पड़ती जा रही है। क्योंकि कोरोना नए-नए रूप में सामने आ रहा है। इसलिए लोगों को स्वयं सावधानी बरतने की जरूरत है।

मुंबई में 8832 और नागपुर में कोरोना के 4108 नए मामले

एएनआइ के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8832 नए मामले सामने आए हैं। 5,352 लोग डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामले 4,32,192 हैं। कुल 3,61,043 डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 58,455 हैं। कोरोना से कुल 11,724 की मौत हो चुकी है। वहीं, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,108 नए मामले सामने आए हैं। 3,214 लोग डिस्चार्ज हुए और 60 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल मामले 2,33,776 हैं। कुल 1,87,751  डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामले 40,807 हैं। कोरोना से 5,281 की जान गई है।

chat bot
आपका साथी