Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जिलाधिकारियों के साथ अहम बैठक

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) आज राज्‍य के सभी जिलाधिकारियों के साथ महत्‍वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:23 PM (IST)
Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक,  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जिलाधिकारियों के साथ अहम बैठक
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की जिलाधिकारियों के साथ अहम बैठक

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र  (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात को देखते हुए राज्‍य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने  COVID-19 स्थिति की समीक्षा करने के लिए आज सभी जिलाधिकारियों (All district collectors ) की एक बैठक बुलाई है। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बुधवार रात आठ बजे से कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है। इस दौरान आवश्‍यक वस्‍तुओं को छोड़कर अन्‍य सामान की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी। इसके साथ ही सार्वजनिक गतिविधियां पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

 

 गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर पहली के मुकाबले अधिक तेजी से फैल रही है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से लगातार हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं बीते 24 घंटे में  देश भर में सामने आए 1.85 लाख नए मामलों में से अकेले 60 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में मिले हैं। इन्‍हीं हालात  को देखते हुए ही राज्‍य में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। 

कोरोना के खिलाफ जंग शुरू

 मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंटरनेट मीडिया पर राज्‍य में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान तो नहीं किया लेकिन अगले 15 दिनों के लिए राज्‍य में कर्फ्यू लगा दिया गया है। ये कर्फ्यू  बुधवार की रात 8 बजे से प्रभावी हो जाएगा और एक मई की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान राज्‍य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू रहेंगी। इसके साथ ही धारा 144 भी लगा दी गई है। जिसके तहत सार्वजनिक स्‍थानों पर पांच लोग या उससे अधिक लोगों के खड़े रहने पर पूरी तरह रोक रहेगी। भले ही मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में लॉकडाउन शब्‍द का प्रयोग न किया हो लेकिन उद्धव ठाकरे का कहना था कि एक बार  फिर कोरोना के खिलाफ हमारी जंग शुरू हो गई है। कोरोना महामारी के कारण राज्‍य में स्वास्थ्य सुविधाओं पर दबाव काफी ज्‍यादा बढ़ गया है। 

chat bot
आपका साथी