Kapil Sharma: कामेडियन कपिल शर्मा से धोखाधड़ी में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा बोनिटो गिरफ्तार

Kapil Sharma कामेडियन कपिल शर्मा से धोखाधड़ी के एक मामले में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बोनिटो को अपराध शाखा के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:26 PM (IST)
Kapil Sharma: कामेडियन कपिल शर्मा से धोखाधड़ी में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा बोनिटो गिरफ्तार
कामेडियन कपिल शर्मा से धोखाधड़ी में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का बेटा बोनिटो गिरफ्तार। फाइल फोटो

मुंबई, प्रेट्र। मुंबई पुलिस ने शनिवार को कामेडियन कपिल शर्मा से धोखाधड़ी के एक मामले में कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के बेटे बोनिटो छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बोनिटो को अपराध शाखा के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कपिल ने पिछले साल मुंबई पुलिस से दिलीप छाबड़िया समेत अन्य के खिलाफ 5.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। कपिल ने बताया था कि उन्होंने छाबड़िया को वैनिटी बस डिजाइन करने के लिए मार्च से मई 2017 के बीच पांच करोड़ रुपये दिए थे। लेकिन, वर्ष 2019 तक इस काम में कोई प्रगति नहीं हुई। इसके बाद कपिल ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अधिकरण (एनसीएलटी) से संपर्क किया था।

इस बीच, छाबड़िया ने पिछले साल कपिल को वैनिटी बस के पार्किग चार्ज के रूप में 1.20 करोड़ रुपये का बिल भेज दिया। इसके बाद कामेडियन ने पुलिस से संपर्क किया और मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान बोनिटो छाबड़िया की भूमिका प्रकाश में आई। इसलिए, उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया और बाद में अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले साल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने दिलीप छाबड़िया को करोड़ों रुपये के कार फाइनेंस घोटाले में गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने अपने कालेज के दिनों में थिएटर ज्वाइन किया था। कपिल शर्मा साल 2006 में कामेडी शो हंस दे हंसा दे में नजर आए थे। इसके बाद 2007 में उन्हें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में पहला ब्रेक मिला था। इसके बाद 2010 से 2013 के बीच कपिल कामेडी सर्कस के लगातार छह सीजन के विजेता बने थे। कामेडी में पहचान बनाने के बाद उन्होंने खुद का शो कामेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा लांच किया था। कपिल शर्मा का परिवार साधारण मध्यवर्गीय था। कपिल शर्मा ने 2016-17 में फोर्ब्स के सबसे अमीर लोगों की सूची में भी जगह बनाई थी।

chat bot
आपका साथी