Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 8333 नए मामले और 48 मौतें

Coronavirus महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज उछाल आया है। बीते 24 घंटों में 8333 मामले सामने आए हैं। ये मामले देश मेें शुक्रवार को सामने आए कुल मामलों का लगभग पचास फीसद हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 03:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 03:05 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 8333 नए मामले और 48 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना के 8333 नए मामले और 48 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, प्रेट्र/एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 8333 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से मृतकों की संख्या में बढ़कर 52 हजार के पार हो गई। 29 जनवरी को मृतक संख्या 51 हजार थी, जो 26 फरवरी को 48 और मौतों के साथ बढ़कर 52041 हो गई। महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज उछाल आया है। बीते 24 घंटों में 8333 मामले सामने आए हैं। ये मामले देश मेें शुक्रवार को सामने आए कुल मामलों का लगभग पचास फीसद हैं। भारत में एक दिन में कोरोना के 16,577 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,10,63,491 हो गए, जिनमें से 1,07,50,680 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 120 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,56,825 हो गई है। देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 1,55,986 हो गई, जो कुल मामलों का 1.41 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,07,50,680 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.17 फीसद हो गई। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसद बनी हुई है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार, देश में 25 फरवरी तक 21,46,61,465 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 8,31,807 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। इस बीच, देश में कुल 1.37 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम छह बजे तक 2,89,320 सत्रों का आयोजन कर 1,37,56,940 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी