Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 8159 नए मामले और 165 मौतें

Coronavirus महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 94745 हैं। कुल 6008750 डिस्चार्ज हुए। कोरोना से अब तक कुल 130918 लोगों की प्रदेश में मौत हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि ऑक्सीजन की कमी से महाराष्ट्र में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:19 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 8159 नए मामले और 165 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना के 8159 नए मामले और 165 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8159 नए मामले सामने आए, 7839 डिस्चार्ज हुए और 165 मौतें दर्ज की गई हैं। सक्रिय मामले 94745 हैं। कुल 60,08,750 डिस्चार्ज हुए। कोरोना से अब तक कुल 1,30,918 लोगों की प्रदेश में मौत हुई है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 435 नए मामले सामने आए, 560 ठीक हुए और 13 लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 6,020 हैं। कुल 7,08,214 रिकवर हुए। मरने वालों की संख्या 15,739 है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि ऑक्सीजन की कमी से महाराष्ट्र में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, ऐसा एफिडेविट हमने कोर्ट में भी दिया है। यह सच है क्योंकि महाराष्ट्र को जितना ऑक्सीजन चाहिए था, वो 100 फीसज ऑक्सीजन उद्योगों से निकालकर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लिए दिया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है।

महाराष्ट्र के रिकार्ड में फिर सामने आईं पुरानी कोविड मौतें

राज्य ब्यूरो के मुताबिक, महाराष्ट्र के कोविड रिकार्ड में मंगलवार को फिर साढ़े तीन हजार से ज्यादा पुरानी मौतें सामने आई हैं। राज्य के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने स्पष्ट किया है कि राज्य के कई हिस्सों से दैनिक डाटा उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण मंगलवार को एक साथ 3,656 मौतों के मामले सामने आए। मंगलवार को जारी किए गए राज्य सरकार के आंकड़ों में सिर्फ एक दिन में 147 कोविड मौतें दिखाई गई थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों के आंकड़ों में न सिर्फ मौतों के आंकड़ों में उछाल नजर आया, बल्कि राज्य के कोरोना पाजिटिव केस भी बढ़े दिखाई दिए। स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि मंगलवार को जारी किए गए कुल आंकड़ों में 3,509 मौतें पहले की थीं। राज्य के अंदरूनी हिस्सों से सूचनाएं आने में देर होने के कारण इन्हें एक साथ जारी किया गया है। इस प्रकार पिछले कुछ दिनों में हुई कुल मौतों की संख्या 5,656 रही है। जबकि बुधवार को जारी आंकड़ों में राज्य में एक दिन में हुई कोरोना से मौतों की संख्या फिर 165 ही दिखाई गई है।

chat bot
आपका साथी