Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 7827 नए मामले, 173 और मौतें

Coronavirus प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 254427 हो गई जिसमें 140325 ठीक हुए और 10289 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:12 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:14 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 7827 नए मामले, 173 और मौतें
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 7827 नए मामले, 173 और मौतें

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7827 नए मामले सामने आए और 173 मौतें हुईं हैं। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 2,54,427 हो गई, जिसमें 1,40,325 ठीक हुए और 10,289 मौतें शामिल हैं। यह जानकारी रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। वहीं, मुंबई में कोरोना के 1263 मामले सामने आए, 1,441 ठीक हुए और 44 मौतें हुईं। शहर में कुल मामलों की संख्या अब 92720 है, जिनमें 64872 ठीक हुए, 22556 सक्रिय मामले और 5285 मौतें शामिल हैं। इधर, महाराष्ट्र में शनिवार को 8139 नए मामले सामने आए। राज्य में एक दिन में नए मामलों की यह सबसे बड़ी संख्या है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,46,600 हो गया है। मरने वालों की संख्या भी 10 हजार से ज्यादा हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना महामारी से 10116 लोगों की जान जा चुकी है। 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 7862 नए मामले सामने आए, 226 मौतें हुईं और 5366 लोगों की छुट्टी दी गई। राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 2,38,461 है, जिनमें 9,893 लोगों की मौतें हुईं हैं और 1,32,625 लोग ठीक हुए हैं। यह जानकारी सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दी। इधर, महाराष्ट्र की जेलों में अब तक कुल 596 कैदी और 167 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नागपुर सेंट्रल जेल में भी 219 कैदी और 57 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्‍‍य में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6875 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,30,599 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍‍य में 1,27,259 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, 93,652 मामले सक्रिय हैं और अब तक 9,667 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।

बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार मुंबई में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 1,282 नए मामले सामने आए। 513 को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है और 68 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार राजधानी में 88,795 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जिनमें 59,751 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और 5129 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी