Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 63282 नए मामले, मुंबई में 90 व नागपुर में 99 की गई जान

Coronavirus मुंबई में कोरोना के 3908 नए मामले सामने आए 90 मौतें हुईं और 5900 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 59318 हैं। इधर नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 99 मौतें हुईं 6576 नए मामले सामने आए।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 09:03 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 63282 नए मामले, मुंबई में 90 व नागपुर में 99 की गई जान
महाराष्ट्र में कोरोना के 63282 नए मामले, मुंबई में 90 व नागपुर में 99 की गई जान। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 63282 नए मामले सामने आए, 802 मौतें हुईं और 61326 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में सक्रिय मामले 6,63,758 हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 3,908 नए मामले सामने आए, 90 मौतें हुईं और 5,900 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 59,318 हैं। इधर, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 99 मौतें हुईं, 6,576 नए मामले सामने आए, 7,575 रिकवर हुए। कुल मामले 4,14,363 हैं। कुल 3,31,268 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 75,608 हैं। कोरोना से 7,487 की मौत हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उन्होंने सख्त प्रतिबंध न लगाए होते तो आज राज्य में कोरोना के दस लाख से अधिक सक्रिय मामले होते।

शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर टीवी के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि वैक्सीन की उपलब्धता होने पर शनिवार से 18 से अधिक आयु वालों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हो सकता है पूर्ण लॉकडाउन आवश्यक हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम लोग उस स्थिति तक पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने हाल में जो प्रतिबंध लगाए उनसे दैनिक मामलों में तेज बढ़ोतरी को रोकने में काफी मदद मिली। इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 6.5 लाख के आसपास स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस कोरोना लहर से वैसे ही लड़ेंगे, जैसा पिछले साल लड़े थे। उन्होंने कहा कि हम राज्य के लिए जरूरी 12 करोड़ वैक्सीन डोज के लिए एकमुश्त भुगतान करेंगे।

कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह कराह रहे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जुलाई अगस्त तक राज्य में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। उन्होंने ने यह आशंका ऐसे दिन जताई, जब राज्य में अब तक के सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए टोपे ने कहा कि महामारी विज्ञानियों के मुताबिक जुलाई-अगस्त के बीच महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर देखी जा सकती है। तब तक महाराष्ट्र ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा बताया जा रहा है कि मई के अंत तक राज्य में कोरोना का ग्राफ स्थिर हो जाएगा और मामले घटने लगेंगे। अगर यह होता है जुलाई या अगस्त में तीसरी लहर आ सकती है। टोपे एक समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कोरोना की रोकथाम और प्रबंधन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस वर्चुअल समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्तों ने भी भाग लिया। 

chat bot
आपका साथी