Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 57074 नए मामले और 222 मौतें

Coronavirus महाराष्ट्र में कोरोना के 57074 नए मामले सामने आए 27508 रिकवर हुए और 222 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कुल मामले 3010597 हैं। सक्रिय मामले 430503 हैं। अब तक कुल 2522823 रिकवर हुए। कोरोना से अब तक 55878 की जान जा चुकी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 09:21 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 57074 नए मामले और 222 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना के 57074 नए मामले और 222 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57074 नए मामले सामने आए, 27508 रिकवर हुए और 222 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कुल मामले 30,10,597 हैं। सक्रिय मामले 4,30,503 हैं। अब तक कुल 25,22,823 रिकवर हुए। कोरोना से अब तक 55,878 की जान जा चुकी है।

मुंबई में कोरोना के 11163 नए मामले और 25 मौतें

मुंबई में कोरोना के 11,163 नए मामले सामने आए, 5263 रिकवर हुए और 25 मौतें हुईं हैं। यहां कुल मामले 4,52,445 हैं। कुल 3,71,628 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 68,052 हैं। कोरोना से 11,776 की मौत हुई है।

नागपुर में कोरोना के 4110 नए मामले और 62 मौतें

नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4110 नए मामले सामने आए, 3497 रिकवर हुए और 62 मौतें हुईं हैं। यहां कुल मामले: 2,41,606 हैं। कुल 1,94,908 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 41,371 हैं। कोरोना से 5327 की मौत हुई है।

नागपुर के अस्पताल में एक बेड पर दिखे दो मरीज

महाराष्ट्र में वायरल वीडियो में एक से अधिक कोरोना मरीज नागपुर के जीएमसी अस्पताल के बेड पर दिखाई दिए।चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश वी गावंडे के मुताबिक, यह इसलिए हो रहा है क्योंकि मरीज न केवल शहरी और ग्रामीण जिलों से बल्कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से भी आते हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने एक से आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा लिए ही अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया है। नौवीं और 11वीं के छात्रों के बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा ।मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होने पाए, इसलिए सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन की सप्लाई भी मेडिकल उपयोग के लिए कर सकती है। अभी उत्पादकों से 80 फीसद ऑक्सीजन की सप्लाई मेडिकल इस्तेमाल और 20 फीसद औद्योगिक इस्तेमाल के लिए करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी