Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 48621 नए मामले और मुंबई में 78 मौतें

Coronavirus महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 48621 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 59500 लोग डिस्चार्ज हुए और 567 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले 656870 हैं। कुल 70851 की मौत हो चुकी है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 08:02 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:23 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 48621 नए मामले और मुंबई में 78 मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना के 48621 नए मामले और 567 मौतें। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। Coronavirus: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 48621 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 59500 लोग डिस्चार्ज हुए और 567 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। सक्रिय मामले 6,56,870 हैं। कुल 70,851 की मौत हो चुकी है। इधर, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,662 नए मामले सामने आए हैं। 5,746 लोग डिस्चार्ज हुए और 78 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामले 54,143 है। कुल 13,408 मौतें हुईं हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 56647 नए मामले सामने आए, 51356 डिस्चार्ज हुए और 669 मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 6,68,353 हैं। कोरोना से 70,284 मौतें हुईं हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 3,672 नए पॉजिटिव केस सामने आए, 5,542 डिस्चार्ज हुए और 79 मौतें हुईं। सक्रिय मामले 57,342 हैं। कोरोना से 13,330 की मौत हुई है। इधर, पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11661 नए मामले सामने आए, 159 मौतें हुईं और 9,566 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 98,746 हैं। कुल मामले 8,60,844 हैं। कुल 7,48,870 रिकवर हुए। कोरोना से 13,396 की मौत हुई है।

इससे पहले शनिवार को कोरोना के 63282 नए मामले सामने आए, 802 मौतें हुईं और 61326 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में सक्रिय मामले 6,63,758 हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 3,908 नए मामले सामने आए, 90 मौतें हुईं और 5,900 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 59,318 हैं। इधर, नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 99 मौतें हुईं, 6,576 नए मामले सामने आए, 7,575 रिकवर हुए। कुल मामले 4,14,363 हैं। कुल 3,31,268 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 75,608 हैं। कोरोना से 7,487 की मौत हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उन्होंने सख्त प्रतिबंध न लगाए होते तो आज राज्य में कोरोना के दस लाख से अधिक सक्रिय मामले होते। कोरोना की दूसरी लहर से बुरी तरह कराह रहे महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जुलाई अगस्त तक राज्य में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। उन्होंने ने यह आशंका ऐसे दिन जताई, जब राज्य में अब तक के सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

chat bot
आपका साथी