Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 42582 नए मामले, एक जून तक बढ़ा लॉकडाउन

Coronavirus मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1946 नए मामले सामने आए 68 मौतें हुईं और 2037 रिकवर हुए। कुल मामले 684048 हैं। कोरोना से 14076 की मौत हुई है। कुल 629410 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 38649 हैंं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 08:52 PM (IST)
Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 42582 नए मामले, एक जून तक बढ़ा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना के 42582 नए मामले, एक जून तक बढ़ा लॉकडाउन। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 42582 नए मामले सामने आए, 54535 रिकवर हुए 850 मौतें हुईं। कुल मामले 52,69,292 हैं। कुल 46,54,731 रिकवर हुए। कोरोना से 78,857 लोगों की मौतें हुईं हैं।सक्रिय मामले 5,33,294 हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1946 नए मामले सामने आए, 68 मौतें हुईं और 2037 रिकवर हुए। कुल मामले 6,84,048 हैं। कोरोना से 14,076 की मौत हुई है। कुल 6,29,410 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 38,649 हैंं। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों को एक जून सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। राज्य में प्रवेश के लिए नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है। इधर, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मंत्रिमंडल ने राज्य के बारे में बुधवार को जो निर्णय लिया था, वीरवार को उस पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस निर्णय में लॉकडाउन को 15 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है। इसके साथ बाहर से महाराष्ट्र में आने वाले लोगों की टेस्टिंग की जाएगी। 

इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 46781 नए मामले सामने आए, 58805 डिस्चार्ज हुए और 816 लोगों की मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 5,46,129 हैं। कुल मामले 52,26,710 हैं। कोरोना से अब तक कुल 78,007 लोगों की मौत हुई है। कुल 46,00,196 रिकवर हुए हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2116 नए मामले सामने आए, 66 की मौत हुई और 4293 रिकवर हुए। कुल मामले 6,82,102 हैं। कुल 6,27,373 रिकवर हुए। कोरोना से 14,008 की मौत हुई। सक्रिय मामले 38,859 हैं। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 37236 नए मामले सामने आए, 549 लोगों की मौतें हुईं और 61607 रिकवर हुए। कुल सक्रिय मामले 5,90,818 हैं। कुल संक्रमित मामले 51,38,973 हैं। कुल 76,398 लोगों को अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। कुल 44,69,425 रिकवर हुए हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1794 नए मामले सामने आए, 74 मौतें हुईं और 3,580 रिकवर हुए हैं। कुल संक्रमित मामले 6,78,269 हैं। कुल सक्रिय मामले 45,534 हैं।

chat bot
आपका साथी