Maharashtra Politics: भिवंडी निजामपुर नगर निगम के 18 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल

उप महापौर इमरान अली मोहम्मद खान सहित भिवंडी निजामपुर नगर निगम के 18 कांग्रेस पार्षद कल डिप्टी सीएम अजीत पवार और एनसीपी के राज्य प्रमुख जयंत पाटिल की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हो गए।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 10:33 AM (IST)
Maharashtra Politics:  भिवंडी निजामपुर नगर निगम के 18 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल
भिवंडी निजामपुर नगर निगम के 18 कांग्रेस पार्षद राकांपा में शामिल

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को भिवंडी निजामपुर नगर निगम (Bhiwandi Nizampur Municipal Corporation ) के उप महापौर इमरान अली मोहम्मद खान  (Imran Ali Mohammed Khan) समेत 18 कांग्रेस पार्षद राकांपा (Nationalist Congress Party) में शामिल हो गए। इस दौरान राज्‍य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) तथा प्रदेश राकांपा प्रमुख एवं आवास मंत्री जितेंद्र अवहाद भी वहां मौजूद थे। बता दें कि इस घटना को इसलिए महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है क्‍योंकि कांग्रेस एवं राकांपा प्रदेश की शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का हिस्‍सा है। 

 

पूर्व मीरा-भयंदर महापौर निर्मला सावले और विपक्षी नेता लियाकत शेख भी यहां वाईबी चव्हाण केंद्र में समारोह में पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस ने पिछले साल भिवंडी-निजामपुर नगरपालिका चुनावों में 47 सीटें जीती थीं और 90 सदस्यीय सिविक हाउस में बहुमत हासिल किया था।

हालांकि, क्रॉस-वोटिंग के कारण पार्टी ने मेयर पद को कथित तौर पर कोणार्क विकास अघाडी के उम्मीदवार प्रतिभा विलास पाटिल के हाथों गंवा दिया था। इस साल की शुरुआत में, अहमदनगर जिले के पारनेर से शिवसेना के पांच पार्षद सत्तारूढ़ दल के भीतर फूट पैदा करते हुए राकांपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, पार्षद बाद में शिवसेना में लौट आए।

chat bot
आपका साथी