प्राइवेट की बजाय सरकारी स्‍कूलों में दाखिला लेने वाले बच्‍चों की बढ़ी संख्‍या, सामने आये ये कारण

कोरोना महामारी के कारण तंगी से जूझ रहे माता पिता अब अपने बच्‍चों को प्राइवेट स्‍कूल से निकालकर सरकारी स्‍कूल में पढ़ा रहे हैं। इस साल प्राइवेट स्‍कूलों में 13 लाख बच्‍चों का दाखिला कम हुआ है जबकि सरकारी स्‍कूल में दाखिला लेने वाले बच्‍चों की संख्‍या बढ़ गयी है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 01:46 PM (IST)
प्राइवेट की बजाय सरकारी स्‍कूलों में दाखिला लेने वाले बच्‍चों की बढ़ी संख्‍या, सामने आये ये कारण
निजी स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों की संख्‍या बहुत कम नजर आ रही है।

भोपाल, जेएनएन। कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षो से सरकारी एवं निजी स्‍कूलों में बच्‍चों की संख्‍या बहुत कम नजर आ रही है। लाकडाउन के कारण कुछ लोगों की नौकरी चली गई है तेा कुछ लोगों को वेतन बहुत कम मिल रहा है। इस वजह से बहुत से अभिभावक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं और अपने बच्‍चों को निजी स्‍कूल से निकाल सरकारी स्‍कूल में पढ़ाने के लिए मजबूर हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रोजगार के लिए दूसरे शहरों में बस गए हैं इस वजह से भी बीते 2 वर्षों में 13 लाख बच्चों का दाखिला कम हुआ है। पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में पिछले साल के मुकाबले इस साल निजी स्‍कूलों में चार लाख बच्‍चों के एडमिशन कम हुए हैं जबकि सरकारी स्‍कूलों में दाखिला लेने वाले बच्‍चों की संख्‍या बढ़ी है।

निजी स्‍कूलों में इस सत्र में पहली से आठवीं कक्षा में 35 लाख एडमिशन हुए हैं जबकि पिछले साल 39 लाख बच्‍चों ने एडमिशन लिया था। जबकि सरकारी स्‍कूलों में इस सत्र में 65 लाख बच्‍चों ने एडमिशन लिए हैं जबकि पिछले साल ये संख्‍या 63 लाख थी। नौंवी बारहवीं में 25 लाख बच्‍चों ने एडमिशन लिए थे जबकि पिछले साल 23 लाख एडमिशन हुए थे। इस साल निजी स्‍कूलों में 11 लाख बच्‍चों ने एडमिशन लिया है। अभी भी निजी स्‍कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है लेकिन सरकारी स्‍कूलों में पहली से बारहवीं तक के सभी बच्‍चें स्‍कूल जा रहे हैं।

सत्र 2020-21

पहली से बारहवीं - कुल एडमिशन- 1 करोड़ 37 लाख

पहली से आठवीं - सरकारी स्कूल -63 लाख

पहली से आठवीं- निजी स्कूल - 39 लाख

नौवीं से बारहवीं - सरकारी स्कूल-23 लाख

निजी स्कूल - नौवीं से बारहवीं - 12 लाख

सत्र 2021-22

पहली से बारहवीं - कुल एडमिशन- एक करोड़ 38 लाख

पहली से आठवीं- सरकारी स्कूल- 65 लाख

पहली से आठवीं- निजी स्कूल - 35 लाख

नौवीं से बारहवीं- सरकारी स्कूल- 25 लाख

नौवीं से बारहवीं -निजी स्कूल - 11 लाख

सत्र 2019-20

पहली से बारहवीं - कुल एडमिशन)- एक करोड़ 43 लाख

पहली से आठवीं -सरकारी स्कूल )-64 लाख

पहली से आठवीं-निजी स्कूल - 41 लाख

नौवीं से बारहवीं-सरकारी स्कूल- 23 लाख

नौवीं से बारहवी-निजी स्कूल- 14 लाख

chat bot
आपका साथी