मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड: प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (वर्ग-3) के लिए समय सारिणी जारी, पढ़े पूरी जानकारी

MP Professional Examination Board प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (वर्ग-3) के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। ये परीक्षा 5 मार्च 2022 को ली जाएगी। जो लोग पिछले साल आवेदन करने से चूक गए थे वे 14 दिसंबर से आवेदन कर पाएंगे।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:48 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:01 AM (IST)
मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड: प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (वर्ग-3) के लिए समय सारिणी जारी, पढ़े पूरी जानकारी
प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (वर्ग-3) के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने समय सारिणी जारी कर दी है।

भोपाल, जेएनएन। प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (वर्ग-3) के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने समय सारिणी जारी कर दी है। अगले साल यानी 5 मार्च 2022 को ये परीक्षा होगी। नए अभ्‍यार्थी को परीक्षा में शामिल करने के लिए पीईबी ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट पीईबी डाट एमपी डाट जीओवी डाट आइएन पर आनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया है। जो लोग पिछले साल आवेदन करने से चूक गए थे वे 14 दिसंबर से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन भरने की अंतिम तिथ‍ि 28 दिसंबर रखी गई है। 2 जनवरी 2021 तक संशोधन किया जा सकेगा।

भर्ती परीक्षा नहीं पात्रता परीक्षा

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ये भर्ती परीक्षा नहीं बल्कि पात्रता परीक्षा है। स्कूल शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल परीक्षा के उपरांत पद निकाल कर अपने स्‍तर पर भर्ती कर सकेंगे। इसके लिए नए आवेदन करने वाले अभयार्थियों की आयु 1 जनवरी 2021 को न्‍यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू की गई थी

20 जनवरी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। पीईबी की परीक्षा के लिए पहली बार 6 लाख 25 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 15 फीसद आवेदन अन्य राज्यों से मिले थे।

पेपर दो पाली में ढाई घंटे का होगा

परीक्षा दो पाली में ली जाएगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक होगी। जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगी। इसके लिए सभी अभ्‍यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग के लिए एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी