मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा- आत्‍मनिर्भर बनने के लिए हमने तय कर ली हैं प्राथमिकता

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्‍य प्रदेश को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए प्रमुख चार स्‍तंभ तय कर लिए हैं। पहला स्‍तंभ है इंफ्रास्ट्रक्चर दूसरा अहम स्‍तंभ है गर्वेनस। तीसरा स्‍तंभ है स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा और चौथा स्‍तंभ अर्थव्‍यवस्‍था व रोजगार है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 12:08 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 12:08 PM (IST)
मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा- आत्‍मनिर्भर बनने के लिए हमने तय कर ली हैं प्राथमिकता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है, तो राज्यों को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा।

भोपाल, जेएनएन। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अगर देश को आत्मनिर्भर बनाना है, तो राज्यों को आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। मध्‍य प्रदेश की धरती पर बड़े उद्योगों का स्वागत है हम यहां एमएसएमइ का जाल बिछाना चाहते हैं। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके लिए हमने एक रोडमैप तैयार किया है और अपनी प्राथमिकता तय कर ली हैं।

आत्‍मनिर्भर राज्‍य के लिए हमने प्रमुख चार स्‍तंभ तय किए हैं। पहला स्‍तंभ है इंफ्रास्ट्रक्चर हम अधोसंरचना पर खास ध्‍यान दे रहे हैं। इसमें चाहे रोड कनेक्टिविटी हो या एयर कनेक्टिविटी इसकी अधोसंरचना पर हमारा ध्‍यान है। दूसरा अहम स्‍तंभ है गर्वेनस। तीसरा स्‍तंभ है स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा और चौथा स्‍तंभ अर्थव्‍यवस्‍था व रोजगार है। देखा जाये तो अर्थव्यवस्था और रोजगार के लिए पहले दो स्तंभ- बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और गुड गवर्नेंस मुख्य आधार है।

chat bot
आपका साथी