भोपाल में लगने वाला है रोजगार मेला, इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का बेहतर अवसर

भोपाल में आगामी 28 अक्‍टूबर को रोजगार मेले का आयोजना किया जा रहा है। इस मेले में पेटीएम इनोसोर्स लोटस इंटरप्राइजेस एक्सिस बैंक प्राइम वन भोपाल एचडीएफसी फाइनेंस मुथूट फाइनेंस जैसी कई बड़ी कंपनियों में नौकरी का अवसर मिल सकता है ।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 01:21 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 01:21 PM (IST)
भोपाल में लगने वाला है रोजगार मेला, इन बड़ी कंपनियों में नौकरी पाने का बेहतर अवसर
गोविंदपुरा में 28 अक्‍टूबर को रोजगार मेले का आयोजन

भोपाल, जेएनएन। भोपाल के माडल आइटीआइ गोविंदपुरा में 28 अक्‍टूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। ये मेला सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। नौकरी के इच्‍छुक युवाओं के लिए इस मेले से एक दिन पहले यानि 27 अक्‍टूबर को प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी का कहना है कि नौकरी का आवेदन करने वाले युवा अपने साथ मूल प्रमाण पत्र और बायोडाटा लेकर आएं। यहां कंपनियां इंटरव्‍यू के बाद अपनी शर्तो पर भर्ती करेंगी।

कौन-कौन सी कंपनियां होंगी शमिल

28 अक्‍टूबर को लगने वाले इस रोजगार मेले में पेटीएम इनोसोर्स, लोटस इंटरप्राइजेस, एक्सिस बैंक, प्राइम वन भोपाल, एचडीएफसी फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, सतीन क्रेडिट केयर, आरशोर टीम साल्यूशन, नव किसान बायो, मैगनम बीपीओ,फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, एलआइसी, क्वीस कार्पो सहित विभिन्न कपंनियां शामिल होंगी। इस रोजगार मेले में आने वाले युवा ट्रेनीज वर्कर, डिलीवरी ब्वाय, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन आपरेटर, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, आटोमोबाइल्स, आफिस असिस्टेंट आदि पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी