भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कबड्डी खेलते समय वीडियो शूट करने वाले को बताया 'रावण'

भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ( BJP MP Pragya Singh Thakur) ने अपने कबड्डी खेलते समय वीडियो शूट करने वाले व्‍यक्ति को रावण (Ravana) कहा है प्रज्ञा का कहना है कि जो संतों से टकराता है उसका बुढ़ापा और अगला जन्म दोनों ही बर्बाद हो जाता है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 01:36 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 01:45 PM (IST)
भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कबड्डी खेलते समय वीडियो शूट करने वाले को बताया 'रावण'
भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर

भोपाल, पीटीआइ। भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उनके कबड्डी खेलते समय वीडियो शूट करने वाले व्‍यक्ति को ‘‘रावण’’कहा है। सांसद प्रज्ञा का कहना है कि जो संतों से टकराता है उसका बुढ़ापा और अगला जन्म दोनों ही बर्बाद हो जाता है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें प्रज्ञा ठाकुर कबड्डी खेलती नजर आ रही थी। इसी वीडियो को लेकर शुक्रवार रात को दशहरा कार्यक्रम के दौरान भोपाल के सिंधी समुदाय बहुल उप नगर संत नगर में प्रज्ञा ने कहा, परसों में आरती के लिए गई थी, वहीं सामने के एक मैदान में खिलाड़ी कबड्डी खेल रहे थे, उन्‍होंने मुझसे कहा दीदी आप राइड डाल दीजिए। उनकी बात मानकर जब मैं कबड्डी बोलने गई और वापस आई तो वो छोटा सा सीन मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, क्‍या आप लोगों के बीच मेरा कोई बड़ा वाला दुश्‍मन है तो निश्चित रूप से उस व्‍यक्ति के संस्‍कार बिगड़ गए हैं। मैं उससे कहना चाहती हूं कि सुधर जाओ नहीं तो तुम्‍हारा बुढ़ापा और आने वाला जन्म दोनों ही खराब हो जाएंगे। एक बात बता दूं कि राष्ट्रभक्त, क्रांतिकारी और ऊपर से संत, इनसे से जब भी किसी ने टक्‍कर ली है उसका नाश हुआ है, न रावण बच पाया, न कंस और न ही वर्तमान के अधर्मी, विधर्मी ही बच पाएंगे। हमारी तपस्‍या और हमारा ध्‍यान सब जनता के लिए है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में प्रज्ञा ठाकुर काली मंदिर परिसर में कथित तौर पर कबड्डी खेलती दिख रही हैं। बता दें कि इससे पहले वह एक वीडियो में गरबा करती नजर आयी थीं। 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा को स्‍वास्‍थ्‍य कारणों के आधार पर जमानत मिली थी इसके बाद से ही वह व्‍हील चेयर पर हैं।

chat bot
आपका साथी