Bhopal corona virus: तीसरी लहर से निपटने के लिए 30 सितंबर तक तैयार होने हैं बच्चों के वार्ड, अभी सिविल कार्य ही पूरा नहीं

गनीमत है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक नहीं दी है नहीं तो बच्चों को भर्ती करने के लिए कोई जगह नहीं मिलती। हमीदिया अस्पताल के बी ब्लाक में बच्चों को भर्ती करने के लिए 80 बिस्तर का आइसीयू बनाया जा रहा है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 05:44 PM (IST)
Bhopal corona virus: तीसरी लहर से निपटने के लिए 30 सितंबर तक तैयार होने हैं बच्चों के वार्ड, अभी सिविल कार्य ही पूरा नहीं
30 सितंबर तक तैयार होने हैं बच्चों के वार्ड, अभी सिविल कार्य ही पूरा नहीं

भोपाल (जेएनएन)। Bhopal health News: गनीमत है कि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक नहीं दी है, नहीं तो बच्चों को भर्ती करने के लिए कोई जगह नहीं मिलती। हमीदिया अस्पताल के बी ब्लाक में बच्चों को भर्ती करने के लिए 80 बिस्तर का आइसीयू बनाया जा रहा है, लेकिन अभी तक सिविल कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। अभी फाल्स सीलिंग लगाने का काम चल रहा है। रिमोट से चलने वाले फाउलर बेड, बच्चों के वेंटिलेटर और अन्य उपकरणों की खरीदी के आर्डर जारी किए गए हैं।

उपकरणों की आपूर्ति होनी है, लेकिन जब तक सिविल कार्य पूरा नहीं हो जाता, बिस्तर और उपकरणों को रखने की ही जगह नहीं है। इस कारण सामान नहीं मंगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक में अधिकरियों ने 30 सितंबर तक बिस्तर बढ़ाने का काम पूरा करने के निर्देश सभी मेडिकल कॉलेज और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को दिए थे। हालांकि, निर्माण एजेंसी पीआइयू के अफसरों ने कहा कि 90 फीसद काम हो चुका है। सिर्फ रंग-रोगन एक बार और करने का काम बाकी है। इस महीने काम पूरा हो जाएगा।

जेपी अस्‍पताल में तैयार किया जा रहा 20 बिस्तर का वार्ड

जेपी अस्पताल में पहली मंजिल पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए 20 बिस्तर की शिशु गहन चिकित्सा इकाई बनाई जा रही है। इसका काम भी 30 सितंबर तक पूरा करने की समयसीमा है, लेकिन मौजूदा स्थिति में सिविल कार्य ही पूरा नहीं हो पाया है। अभी फाल्स सीलिंग, एसी फिटिंग और दरवाजा लगाने और पुताई का काम चल रहा है। 20 दिन के पहले यह काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल कार्य पूरा होने के 10 दिन के भीतर वार्ड शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी