MP News: भोपाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के चुनाव की नहीं आई तारीख, उम्मीदवारों को इंतजार

कोर्ट ने चुनाव कराने का आदेश दिया। इसके बाद भी वर्तमान कार्यकारिणी चुनाव कराने पर विचार नहीं कर रही है। नौ पदाधिकारी व 21 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। तीन साल में चेंबर्स के चुनाव होते हैं। इस बार छह साल होने पर भी नहीं हुआ है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:12 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:14 AM (IST)
MP News: भोपाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के चुनाव की नहीं आई तारीख, उम्मीदवारों को इंतजार
भोपाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के चुनाव की नहीं आई तारीख,

भोपाल, जेएनएन। शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठन भोपाल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के चुनाव की नई तारीख नहीं आई है। उम्मीदवारों को चुनाव का इंतजार है। दो पैनल के व्यवसायियों में विवाद के कारण सितंबर में चुनाव अधिकारी मुकेश सेन के इस्तीफे के बाद थाने में शिकायतें हुईं। मामला कोर्ट तक भी गया।

कोर्ट ने चुनाव कराने का आदेश दिया। इसके बाद भी वर्तमान कार्यकारिणी चुनाव कराने पर विचार नहीं कर रही है। नौ पदाधिकारी व 21 कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होने हैं। तीन साल में चेंबर्स के चुनाव होते हैं। इस बार छह साल होने पर भी नहीं हुआ है। 

chat bot
आपका साथी