World Tourism Day 2021: शोर-गुल से दूर, घूमने और रिलैक्स होने के लिए भारत के ये गांव हैं मशहूर

World Tourism Day 2021गोवा हिमाचल उत्तराखंड और राजस्थान से हटकर कुछ अलग एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो भारत में स्थित इन गांवों की सैर का बनाएं प्लान। जहां की खूबसूरती और सुकून आपके ट्रैवल एक्सपीरियंस को बना देगी मजेदार।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 01:53 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 01:53 PM (IST)
World Tourism Day 2021: शोर-गुल से दूर, घूमने और रिलैक्स होने के लिए भारत के ये गांव हैं मशहूर
पहाड़ों पर लकड़ी से बने हुए घर

वैसे तो भारत में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं। यहां आपको स्विट्जरलैंड से लेकर अफ्रीका तक का फील देने वाली जगहें मौजूद हैं। इनके साथ ही यहां ऐसी भी जगहें भी बसती हैं जहां जाकर आपको अलग ही शांति और सुकून का एहसास होगा और ये खूबसूरती में भी किसी मायने में कम नहीं है। तो आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही गांवों के बारे में बताएंगे जहां जाना बहुत ही यादगार अनुभव रहेगा।

कलाप, उत्तराखंड

शांति और सुकून पसंद करने वालों को उत्तराखंड के कलाप गांव की सैर एक बार जरूर करनी चाहिए। उत्तराखंड में बसे इस गांव के बारे में कम ही लोग जानते हैं इसलिए यहां बाकी जगहों की तरह सैलानियों की भीड़ नहीं रहती। देवदार के घने जंगलों के बीच स्थित है यह छोटा सा गांव। गांव तक ट्रैकिंग करके पहुंचा जा सकता है। जो वाकई बहुत ही शानदार अनुभव होता है क्योंकि रास्ते में कई सारे खूबसूरत नजारों का दीदार करने का मौका मिलता है।

पनामिक हॉट स्प्रिंग, लेह

लेह से 150 कि.मी. दूर पनामिक गाँव है। जो अपने गर्म पानी के सोते की वजह से दुनियाभर में मशहूर है। बर्फीले पहाड़ों के बीच गर्म पानी का सोता, वाकई आश्चर्यचकित करने वाला है। इस गांव तक खारडुंगला ला पास से लेकर पहुंचा जा सकता है। इस खूबसूरत और अनोखे गांव के बाद सियाचीन का ग्लेशियर आता है।

मावलिनोंग, मेघालय

मेघालय के इस गांव को भारत के सबसे साफ-सुथरे गांव का दर्जा प्राप्त है। सफाई के अलावा यहां की हरियाली और खूबसूरती भी देखते ही बनती है। शिलॉंग से 90 किमी. दूर स्थित मावलिनोंग गांव कुछ ऐसा है कि मेघालय आकर अगर आपने ये नहीं देखा तो आपका सफर अधूरा है। अलग ही शांति और सुकून बसा हुआ है यहां। इसके अलावा गांव में जीवित पेड़ों से बने पुल को देखना भी किसी आश्चर्य से कम नहीं।

पूवर, केरल

केरल की खूबसूरती से भारत में रहने वाले अच्छे-भले वाकिफ होंगे लेकिन अगर कुछ अलग नजारे का आनंद लेना चाहते हैं यहां आकर तो रूख करें पूवर गांव की ओर। त्रिवेंद्रम के दक्षिणी छोर पर बसा इस गांव आकर आप अलग ही अनुभव अपने साथ ले जाएंगे। छुट्टी एंजॉय करने के लिए यहां खूबसूरत तटों की कोई कमी नहीं।

Pic credit- unsplash 

chat bot
आपका साथी