भारत और यूरोप घूमने का सुनहरा मौका, जेट एयरवेज दे रहा है टिकट बुकिंग में 50% की छूट

भारत ही नहीं यूरोप घूमने का भी है सुनहरा मौका 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बुक कराएं टिकट और बिंदास होकर करें दुनियाजहां की सैर।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 12:24 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 12:24 PM (IST)
भारत और यूरोप घूमने का सुनहरा मौका, जेट एयरवेज दे रहा है टिकट बुकिंग में 50% की छूट
भारत और यूरोप घूमने का सुनहरा मौका, जेट एयरवेज दे रहा है टिकट बुकिंग में 50% की छूट

जेट एयरवेज दे रहा है आपको घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 50 प्रतिशत तक की छूट। लेकिन ये डिस्काउंट सिर्फ बेस फेयर पर मिलेगा न कि फाइनल टिकट प्राइस पर। इसके साथ ही अगर आप फैमिली, फ्रेंड्स के साथ ट्रैवल कर रहे हैं, सिनीयर सिटीज़न हैं या फिर सशस्त्र बल का हिस्सा हैं तो 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर की समय सीमा सिर्फ 5 दिनों के लिए है मतलब 21 से 25 फरवरी के बीच बुक की जाने वाली टिकटों पर ही इसका लाभ मिलेगा।

जेट एयरवेज से टिकट बुक कराने से पहले जानें लें इन नियम और शर्तों के बारे में

1. ये ऑफर वन वे और रिर्टन फ्लाइट पर लागू होगा।

2. डिस्काउंट चुनिंदा फ्लाइट्स की प्रीमियर और इकोनॉमी सीटों पर ही अवेलेबल होंगी।

3. प्रीमियर सीट पर ट्रैवलिंग के लिए कम से कम 8 दिन पहले या फिर 1 मार्च 2019 से टिकट बुक करानी होगी।

4. इकोनॉमी सीट से सफर के लिए 15 दिन पहले या फिर 8 मार्ट 2019 से बुक करनी होगी।

5. ये ऑफर यूरोप जाने वाली चुनिंदा जेट एयरवेज पर लागू होगा। जेट एयरवेज की पार्टनर फ्लाइट्स जैसे एयर फ्रांस और केएलएम रॉयल डच एयरलाइन्स पर भी ये ऑफर लागू होगा।

6. बच्चों के टिकट पर मिलने वाले डिस्काउंट्स, रिफंड चार्ज, वीकेंड सरचार्ज आदि फेयर रूल में दी गई जानकारी के हिसाब से लागूं होंगे।

chat bot
आपका साथी