First Direct Flight From Chennai To Jaffna Starts: एयर अलायंस ने शुरू की चेन्नई से जाफना की पहली सीधी उड़ान

First Direct Flight From Chennai To Jaffna Starts बेहतरीन कनेक्टीविटी के इस दौर में एयर अलायंस ने गुरुवार को चेन्नई से जाफना की पहली उड़ान भरी। बता दें कि जाफना श्रीलंका में है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 12:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 12:18 PM (IST)
First Direct Flight From Chennai To Jaffna Starts: एयर अलायंस ने शुरू की चेन्नई से जाफना की पहली सीधी उड़ान
First Direct Flight From Chennai To Jaffna Starts: एयर अलायंस ने शुरू की चेन्नई से जाफना की पहली सीधी उड़ान

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। First Direct Flight From Chennai To Jaffna Starts: अब आप भारत से श्रीलंका सिर्फ एक घंटे में पहुंच सकते हैं। एयर अलायंस ने हाल ही में चेन्नई से जाफना तक कि अपनी पहली फ्लाइट की शुरुआत की। बेहतरीन कनेक्टीविटी के इस दौर में, एयर अलायंस ने गुरुवार को चेन्नई से जाफना की पहली उड़ान भरी। आपको बता दें कि जाफना श्रीलंका में है। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ये पहली फ्लाइट सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई। 

चेन्नई से जाफना पहुंचने में इस फ्लाइट को एक घंटे से भी कम समय लगा। जाफना पर लैंड करते ही इस फ्लाइट को पारंपरिक पानी से सैल्यूट दिया गया।

आपको बता दें कि अलायंस एयर, एयर इंडिया का ही हिस्सा है। जाफना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और एयर अलायंस इस नए नवेले एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बन गई। 

The inaugural flight which landed at #Jaffna International Airport is the first International flight for Alliance Air, Air India’s sister-carrier. CMD, Air India, Mr. Ashwani Lohani & CEO, Alliance Air, Mr. C.S. Subbiah travelled on board the Inaugural Flight. @airindiain #India pic.twitter.com/0uPFMCGBxP

— India in Sri Lanka (@IndiainSL) October 17, 2019

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रीपाला श्रीसेना ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ भारतीय उच्च आयुक्त तरणजीत सिंह संधू की मौजूदगी  में इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। भारतीय उच्च आयुक्त तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि ये उड़ान भारत और श्रीलंका के लोगों के बीच के संपर्क को आसान बनाएगी और साथ ही दोनों पड़ोसियों के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी।

इस 72-सीटर एटीआर विमान की इन दोनों शहरों के बीच रोज़ाना सीधी उड़ानें होंगी। खबरों के मुताबिक, अगले चरण में, जाफना-तिरुचि, यानी जाफना से कोचीन तक की सीधी उड़ान की भी योजना है।

#India- #SriLanka relationship surges ahead

Inaugural Alliance Air flight lands at the #Jaffna International Airport frm #Chennai. India remains committed to people oriented #connectivity projects in #lka including increased flights both ways to help tourists inflow. pic.twitter.com/VYvpXnvNCj — India in Sri Lanka (@IndiainSL) October 17, 2019

उड़ान सेवा उत्तरी श्रीलंकाई शहर में व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, यह वही हिस्सा है जो गृह युद्ध के दौरान टूट गया था और अब धीरे-धीरे सामान्य स्थिति में वापस आ रहा है। एयर सीलोन ने इससे पहले 1970 के दशक में जाफना से चेन्नई और तिरुचि के लिए उड़ानों का संचालन किया था। हालांकि, श्रीलंका में जातीय संघर्ष की वजह से ये सेवा रोक दी गई थी।

chat bot
आपका साथी