इंडिया की इस जगह आकर करें माउंटेन बाइकिंग एडवेंचर को फुल एन्जॉय

एडवेंचर शौकिनों की लिस्ट में माउंटेन बाइकिंग टॉप लिस्ट पर होता है। खासतौर से हिमालयन रेंज में। कांगड़ा वैली, इस एडवेंचर के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है जिसमें एडवेंचर को फुल एन्जॉय करते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 03:30 PM (IST)
इंडिया की इस जगह आकर करें माउंटेन बाइकिंग एडवेंचर को फुल एन्जॉय
इंडिया की इस जगह आकर करें माउंटेन बाइकिंग एडवेंचर को फुल एन्जॉय

एंडवेंचर पसंद लोगों के लिए इंडिया हमेशा से ही टॉप और पॉप्युलर डेस्टिनेश रहा है। और जब बात माउंटेन बाइकिंग की हो वो भी हिमालय के ऊंचे-नीचे रास्तों पर तो इससे बेहतरीन दूसरा एडवेंचर हो ही नहीं सकता। हालांकि इसमें रोमांच के साथ-साथ खतरा भी होता है लेकिन गाइडेंस के साथ एक बार इस एडवेंचर को ट्राय करना तो बनता है।

कांगडा वैली, हिमाचल में माउंटेन बाइकिंग

कांगड़ा वैली में माउंटेन बाइकिंग करना बहुत ही मुश्किल टास्क होता है लेकिन एडवेंचर शौकिनों की लिस्ट में ये एक्टिविटी टॉप पर है। धौलाधार रेंज, टी-गॉर्डन और पाइन के घने जंगलों के मोहक नज़ारों को बाइकिंग करते हुए फील किया जा सकता है। कहीं गहरी खाई तो कहीं ऊंचाई आपके एडवेंचर को बढ़ाने का काम करते हैं। जिसमें आप अपनी बाइकिंग टैलेंट को भी दिखा सकते हैं।

बाइकिंग और कैंपिंग

बाइकिंग के साथ कैंपिंग परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। जंगल के बीचों-बीच कैंपिंग में आप नेचर और एडवेंचर को और करीब से एन्जॉय कर पाएंगे। दिन भर पहाड़ों और नदियों से गुजरते हुए इसी खूबसूरत नज़ारों में रात गुजारना बहुत ही अलग एक्सपीरिएंस होता है।

माउंटेन बाइकिंग रूट

बिर से माउंटेन बाइकिंग की शुरूआत होती है। जो चारों ओर से चाय के बागानों से घिरा हुआ है साथ ही पैरा ग्लाइडिंग के लिए भी मशहूर है। बिर की बौद्ध मोनेस्ट्री देखने लायक जगह है। यहां तिब्बत हैंडीक्राफ्ट आइटम्स भी देखे जा सकते हैं। बिर से 14 किमी दूर बीलिंग है जो एयरो स्पोर्ट्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है।

बिर से होते हुए जोगिंदरनगर और बरोत

जोगिंदरनगर से बरोत 40 किमी दूर है। और यहां कई सारी एक्टिविटीज मौजूद है। जोगिंदरनगर हाइडल पावर प्रोजेक्ट भी यहां देखने वाली जगह है। यहां आप कैंपिंग का मज़ा भी ले सकते हैं।

राजगुंडा से बीलिंग

इस दौरान आपको रास्ते सही नहीं मिलेंगे लेकिन एडवेंचरस जरूर होंगे इसकी गारंटी है। बीलिंग पहुंचकर आपके माउंटेन बाइकिंग का सफर खत्म होता है।

समय- पूरे 5 दिन का समय लगता है। लेकिन यकीन मानिए ये एडवेंचर हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा।

कब जाएं

मई से जून और सितंबर से लेकर अक्टूबर तक का महीना कांगड़ा में माउंटेन बाइकिंग के लिए परफेक्ट सीज़न है।

माउंटेन बाइकिंग टिप्स

1. पहाड़ी एरिया में बाइकिंग करने के दौरान स्पीड का खास ध्यान रखें।

2. राइडिंग के दौरान हेडफोन बिल्कुल न लगाएं।

3. अपने साथ एनर्जी बार्स, ड्रायफ्रूट्स और पानी की बोतलें जरूर साथ रखें।

4. मौसम कोई भी हो जैकेट जरूर कैरी करें। सर्दियों में जहां ये ठंड से बचाते हैं वहीं गर्मियों में धूप, धूल और पॉल्यूशन से। 

chat bot
आपका साथी