माइक्रोवेव के अंदर जमी गदंगी को इन तरीकों से कर सकते हैं आसानी से साफ

माइक्रोवेव को रोजाना साफ करना जरुरी है जिससे इसके अंदर खाना या फिर खाने की महक ना रह जाए। माइक्रोवेव को साफ करने के कई सारे तरीके हैं। यहां से आप माइक्रोवेव साफ करने के सिंपल तरीको के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 02:07 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 02:07 PM (IST)
माइक्रोवेव के अंदर जमी गदंगी को इन तरीकों से कर सकते हैं आसानी से साफ
घर के किचन में रखा साफ सुथरा माइक्रोवेव

माइक्रोवेव का इस्तेमाल सिर्फ खाना गर्म करने तक ही सीमित नहीं बल्कि इसमें कई तरह की मुश्किल डिशेज़ को भी आसानी से तैयार किया जा सकता है। बेकिंग, ग्रिलिंग जैसे काम को मिनटों में पूरा कर देने वाले माइक्रोवेव में जमी गदंगी को भी समय-समय पर साफ करते रहना जरूरी है वरना ये इस कदर जम जाती है कि फिर इसे निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है।

रात में किचन का सारा काम खत्म कर लेने के बाद अगर आप नॉर्मली किचन टॉवेल को हल्का भिगाकर भी माइक्रोवेव को पोंछ देते हैं तो इससे गंदगी इकट्ठा ही नहीं हो पाती। तो किचन की सफाई के साथ इसे भी रोजाना साफ कर लिया करें।

नींबू

नींबू के दो टुकड़े कर लें।

माइक्रोवेव प्लेट पर नींबू को उल्टा करके रखें मतलब छिलके वाला साइड ऊपर की ओर होना चाहिए।

अब इस प्लेट पर साथ-साथ 1 चम्मच पानी भी डाल दें और माइक्रोवेव को 1 मिनट के लिए चला दें।

एक मिनट बाद जब माइक्रोवेव बंद हो जाए तो साफ कपड़े से पोछ लें।

बेकिंग सोडा और पानी

पानी और बेकिंग सोडा को एक साथ मिक्स करें। जिसमें सोड़े की मात्रा ज्यादा होनी चाहिए। एकदम गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। 

अब जहां-जहां दाल, सब्जी चिपका हुआ है वहां-वहां इसे लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसके बाद पहले गीले कपड़े से फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। 

सारे जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे।

बेकिंग सोडा और सिरका

बेकिंग सोडा और पानी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 

अब इसमें कपड़े को डुबोएं और फिर उससे माइक्रोवेव के अंदर साफ करें।

कपड़े से साफ करने के बाद माइक्रोवेव बर्तन में अब पानी और सिरका मिक्स करके रखें।

3 से 5 मिनट के लिए माइक्रोवेव चला दें।

इसके बाद कपड़े या टिश्यू पेपर की मदद से माइक्रोवेव को अच्छे से साफ करें और फिर एक बार साफ कपड़े से भी अच्छे से पोंछ दें। हो गया आपका माइक्रोवेव पूरी तरह से साफ। 

Pic credit- pexels

chat bot
आपका साथी