विश्व एड्स दिवस 2021: इन कोट्स और मैसेज़ेस के जरिए फैलाएं लोगों में जागरूकता और जानकारी

World AIDS Day 2021 एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े-बड़े लेख लिखने और कार्यक्रम आयोजिन किए जाने की जरूरत नहीं। आप इन दो लाइन के मैसेज और कोट्स भेजकर भी उन्हें इस दिन को मनाने का मकसद समझा सकते हैं।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:46 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:46 AM (IST)
विश्व एड्स दिवस 2021: इन कोट्स और मैसेज़ेस के जरिए फैलाएं लोगों में जागरूकता और जानकारी
साइन के साथ लिखा हुआ World AIDS Day

1 दिसंबर का दिन दुनियाभर में एड्स डे के तौर पर मनाया जाता है। एड्स को लेकर दुनियाभर के लोगों में तरह-तरह की गलतफहमियां हैं तो इस दिन को मनाने का खास मकसद ही है उन भ्रांतियों को दूर कर उन्हें जागरूक बनाना। एड्स से पीड़ित व्यक्ति को लोग अलग-थलग कर देते हैं जिसकी वजह से व्यक्ति को कई तरह की अन्य दूसरी परेशानियां झेलनी पड़ती है। एड्स फैलने की वजह सिर्फ असुरक्षित यौन संबंध ही नहीं बल्कि और भी कई अन्य वजहें हैं। तो जरूरत है इनके बारे में जानने की और दूसरों को भी बताने की। तो आज World AIDS Day पर आपके पास मौका है इन कोट्स के द्वारा लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक बनाने का।

World AIDS Day Quotes in Hindi

1. हर दिन सुरक्षा दिन, सुरक्षा को अवकाश नहीं,

आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा।

2. आओ मिलकर विश्व एड्स दिवस मनाएं,

लोगों में इस विषय के प्रति अलख जगाएं।

3. जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,

वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा।

विश्व एड्स दिवस

4. सबको एड्स के प्रति जागरूक करना है,

एड्स को जड़ से उखाड़कर फैकना है।

5. भेदभाव नहीं है उपचार,

एड्स पीड़ितों को बांटें प्यार।

6. HIV के रोकथाम में करें सहयोग,

एड्स दिवस का करें सदुपयोग।

7. सुरक्षा से काम कीजिए,

सुरक्षित जीवन का आनंद लीजिए।

विश्व एड्स दिवस

8. न ही साथ रहने से फैलेगा न ही छूने से फैलेगा

यह तो सिर्फ असावधानी से फैलेगा।

9. एड्स के बिना एक सुंदर दुनिया के लिए,

आओ मिलकर अपनी आवाज को बुलंद करें।

विश्व एड्स दिवस

10. हर दिन है सुरक्षा का दिन,

सुरक्षा कोई अवकाश नहीं।

11. आपकी सुरक्षा का मतलब,

आपके पूरे परिवार की सुरक्षा।

विश्व एड्स दिवस

12. एड्स रोगियों का करो मान,

इसके बचाव में चलाओ जागरूकता अभियान।

13. एचआईवी-एड्स के खिलाफ,

हमें साथ मिलकर लड़ना है,

इस जानलेवा बीमारी को,

जड़ से उखाड़ फेंकना है.

विश्व एड्स दिवस

14. रिश्तों के प्रति रहे ईमानदार

नहीं बनोगे एड्स के भागीदार।

15. एचआईवी को अपना सबसे बुरा दुश्मन बनने दो,

एड्स से लड़ो, अपना जीवन न खोएं, एचआईवी से दूर रहें|

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी