लाल हो या काली, चीटियों से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे

घर में जगह-जगह नजर आने वाली चीटियां भले भी आपको नुकसान नहीं पहुंचाती लेकिन घर में रखे चीनी गुण जैसी चीज़ें तो खराब कर ही देती हैं। ऐसे में इन चीटियों को कैसे घर से निकालें जान लें इसके टिप्स एंड ट्रिक्स।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:22 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 04:22 PM (IST)
लाल हो या काली, चीटियों से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर हैं ये घरेलू नुस्खे
ब्लू पाइप पर मंडराती हुई लाल चीटियां

कभी चीनी के डिब्बे में तो कभी गुड़ में और कहीं अगर गलत से कोई मीठी चीज़ बाहर रह गई तो उसमें भी कुछ ही देर में चीटियों का कब्जा हो जाता है। तो उन चीटियों से छुटकारा पाने के लिए क्या किया जाए आप भी इसे पैंतरे और आइडियाज़ ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपसे ऐसे ही कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स शेयर करने वाले हैं। जो कारगर होने के साथ ही सस्ते भी हैं।नमक

जिन जगहों पर चीटियों का जमावड़ा रहता है उन-उन जगहों पर नमक छिड़क कर रखें। चीटियां इसके पास भी नहीं फटेकेंगी।

आटा

चींटियां आटे से दूर भागती हैं और आटा हर घर में आसानी से मिल भी जाता है। तो जहां भी चीटियों का जमावड़ा दिखें वहां आटा छिड़क दें।

सिरका

किसी भी चीज़ के सिरके को आप चीटियों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिरके में पानी की बराबर मात्रा मिलाना है और इससे उन जगहों को अच्छी तरह पोंछ होता है जहां चीटियां नजर आ रही हैं। दिन में तीन-चार बार ऐसा करने से कुछ दिनों बाद वो नजर आना बंद हो जाएंगी।

बोरैक्स

घर से चीटियों को भगाने के लिए चीनी में बोरेक्स मिलाकर उन जगहों पर रख दें जहां वो अक्सर नजर आती हैं। चीटियां इसे खाते ही मरने लगती हैं जिससे धीरे-धीरे बची हुईं चीटियां उस जगह से चली जाती हैं। लेकिन ध्यान रहें अगर आपके घर में छोटे बच्चे और जानवर हों तो इस नुस्खे को अपनाने से बचें।

खट्टे फलों के छिलके

संतरा, नींबू, कीनू जैसे फलों को खाने के बाद उनके छिलके को फेंकने के बजाय उस जगहों पर रख दें जहां चीटियां आपको नजर आ रही हों। इन छिलकों से चींटियों की पसंदीदा फ़ंगाई नष्ट हो जाती है। ये फ़ंगाई चींटियों का पसंदीदा खाद्य पदार्थ हैं। तो अगर बार इन छिलकों को फेंकने से पहले देख लें आसपास चीटियां तो नहीं?  

Pic credit- freepik 

chat bot
आपका साथी