घर में पुराने और बेकार पड़े जूतों का ऐसे करें इस्तेमाल और दें घर से लेकर गॉर्डन तक को यूनिक टच

घर में पुराने जूतों को फेंकने से पहले एक नजर डालें यहां। इन जूतों का इस्तेमाल आप अपने बागीचे को सजाने में कर सकते हैं जो उसे देंगे बिल्कुल अलग और क्रिएटिव लुक।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:48 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:48 AM (IST)
घर में पुराने और बेकार पड़े जूतों का ऐसे करें इस्तेमाल और दें घर से लेकर गॉर्डन तक को यूनिक टच
घर में पुराने और बेकार पड़े जूतों का ऐसे करें इस्तेमाल और दें घर से लेकर गॉर्डन तक को यूनिक टच

घर में कितनी ही पुरानी चीज़ें होती है जिन्हें हम अक्सर यूज़लेस समझकर फेंक देते हैं। तो अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और काम के बाद फोन और टीवी के जरिए अपना बचा हुआ टाइम पास करते हैं तो क्यों न इन बेकार पड़ी चीज़ों के इस्तेमाल से कुछ क्रिएटिव बनाया जाए जो आपके घर से लेकर किचन और गॉर्डन को बना सकते हैं खूबसूरत और यूनिक। तो आज हम जानेंगे फुटवेयर को नया रंग-रूप और कैसे रीयूज कर उसे काम में लाया जा सकता है।

शू प्लांटर

कभी आपने सोचा है कि क्या आप लैदर शूज में भी पौधा उगा पाएंगे। जवाब मिलेगा हां, आप इसमें सीजनल फूलों के पेड़ को उगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक ऐसे लैदर शू की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप यूज में नहीं लाते। इसके सोल के बीचों-बीच होल करके इसमें रेड सॉयल डालें। फूलों का पौधा लगाएं। ध्यान रखें कि इसमें पानी का स्प्रे ही करना होगा।

बूट हैंगिंग

बूट में भी होल करके पौधे को उगाया जा सकता है। इसके फीते से ही इसकी हैंगिंग बनाएं, जो कि बेहद आकर्षक दिखेगी। इसमें भी पानी न डालकर सिर्फ पानी से स्प्रे कर कई दिनों तक बचा सकते हैं।

स्नीकर्स में उगाएं पौधे

स्नीकर्स प्लांटर बनाकर आप इसके फीते निकाल दें। अब इसमें पसंद का पौधा लगाएं। इन स्नीकर्स प्लांटर को आप धूप में भी रख सकती हैं क्योंकि धूप में यह फुटवेयर खराब नहीं होगा।

हील हो जाएगी नई

अपनी स्टेलिटोज या हाई हील्स को नया रूप देने के लिए इसमें सक्कुलेंट प्लांट लगाएं। यह देखने में बेहद आकर्षक लगेंगे। कलरफुल हील है तो फिर यह प्लांट हील आपके घर की शोभा बढ़ा देगी।

बोनसाई हो दें नया टच

बोनसाई बनाने में मेहनत लगती है। इसके लिए आपको ऐसे शूज की जरूरत होगी, जो पूरी तरह से खराब या आपके यूज का न रहा हो। अब इसमें बोनसाई बनाकर घर को दें नया लुक।

शू की-चेन

किड्स शूज़ से आप की-चेन भी बना सकती हैं पर इसे पहले अच्छी तरह सैनिटाइज कर यूज़ करें। बच्चों के जूते जल्द छोटे हो जाते हैं, जिससे आप इनका इस्तेमाल कुछ इस तरह से कर सकती हैं।

Pic credit- Freepik

chat bot
आपका साथी