National Best Friends Day 2021: मैसेज और शायरी जो दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए हैं बेस्ट

National Best Friends Day 2021 इस खास मौके पर अगर आप अपने फ्रेंड्स से नहीं मिल पा रहे हैं तो भी उन्हें सरप्राइज और खुश किया जा सकता है। कैसे? यहां दिए गए मैसेज शायरी और कोट्स भेजकर जो स्योर उन्हें आएंगे बेहद पसंद।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 12:07 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 12:07 PM (IST)
National Best Friends Day 2021: मैसेज और शायरी जो दोस्त को स्पेशल फील कराने के लिए हैं बेस्ट
पार्क में बैठकर फोटो के लिए पोज़ देती दोस्त

दोस्त हर किसी की लाइफ में जरूरी होते हैं। जरूरी नहीं स्कूल का कोई सहपाठी ही आपका दोस्त हो, आपके मम्मी, पापा, भाई, बहन कोई भी आपका दोस्त हो सकता है। जिससे आप अपनी फीलिंग्स शेयर कर सके। तो आज नेशनल बेस्ट फ्रेंड्स डे का मौका अच्छा है उन्हें यह बताना के लिए कि वो हैं लाइफ में कितने स्पेशल। तो इन मैसेज, कोट्स और शायरी के जरिए उन्हें कहें थैंक्यू।

1. कोई इतना चाहे तो बताना,

कोई तुम्हारे इतने नाज उठाए तो बताना,

दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे,

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

2. जब कोई नहीं था वो साथ थे मेरे,

आज सब कुछ है तब भी साथ है मेरे,

बड़े ही ज़िद्दी हैं ये यार मेरे,

कहते है मौत भी बांट लेंगे संग तेरे।

3. दिन हुआ है तो रात भी होगी,

हो मत उदास,

कभी बात भी होगी,

इतने प्यार से दोस्ती की है,

जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

4. सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप,

तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप,

आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे ,

क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप।

 

5. दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,

सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,

दोस्त तो मिला करते हैं तक़दीर वालों को,

मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते हैं।

6. दोस्ती कोई खोज नहीं होती ,

ये हर किसी से रोज़ नहीं होती ,

अपनी ज़िन्दगी में हमें बे-वज़ह मत समझना ,

क्यूंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होती।

7. लोग दौलत देखते हैं,

हम इज़्ज़त देखते हैं,

लोग मंज़िल देखते हैं,

हम सफ़र देखते हैं,

लोग दोस्ती बनाते हैं,

हम उसे निभाते हैं….

happy friendship day

8. तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा,

तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा,

जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त,

तू दिल के औऱ भी करीब आने लगा।

9. ए सुदामा

मुझे भी सिखा दें,

कोई हुनर तेरे जैसा,

मुझे भी मिल जायेगा

फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।

 

10. कांटों को चुभना सिखाया नहीं जाता,

फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता,

कोई बन जाता हैं, यूं ही दोस्त अपना,

किसी को अपना बनाया नहीं जाता।

11. गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,

हंसी चमकती रहे आप कि निगाह में,

खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,

देता है ये दिल दुआ बार–बार आपको।

Pic credit- freepik 

chat bot
आपका साथी