Swatantrata Diwas 2020: मनाएं आजादी का जश्न प्रियजनों को Whatsapp, Facebook ये शायरी भेजकर

Swatantrata Diwas Images Shayari आजादी हर किसी के लिए मायने रखती है जिसे लोग अलग-अलग तरह से मनाते हैं। तो बनाएं दिन को खास इन शायरी के साथ।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 02:00 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:17 AM (IST)
Swatantrata Diwas 2020: मनाएं आजादी का जश्न प्रियजनों को Whatsapp, Facebook ये शायरी भेजकर
Swatantrata Diwas 2020: मनाएं आजादी का जश्न प्रियजनों को Whatsapp, Facebook ये शायरी भेजकर

सन् 1947 के बाद से हर साल 15 अगस्त को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली। 1940 के दशक में, हर एक भारतीय ने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जमकर संघर्ष किया। 15 अगस्त के दिन आजादी के संघर्ष में शामिल रहे सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाता है साथ ही लाल किले पर झंडा फहराया जाता है। स्वतंत्रता दिवस महज एक त्यौहार नहीं है बल्कि एक सौगात और धरोहर है जो हमारे पूर्वजों की देन है।

Independence Day Shayari in Hindi

1. महफूज हो वतन अपना बस ऐसा राग चाहिए,

कीमत में ले ले तू लहू मेरा,

पर मुझे स्वर्णिम शांत भारत मेरा चाहिए।

भारत माता की जय, वन्दे मातरम

2. आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,

बची है लहू की एक बूंद भी रगों में,

तब तक भारत माता का आंचल नीलाम ना होने देंगे।

 

3. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !

स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

4. जिसका ताज हिमालय है

जहां बहती गंगा है,

जहां अनेकता में एकता है

‘सत्यमेव जयते’ जहां का नारा है,

जहां मजहब भाईचारा है

वो भारत वतन हमारा है

 

5. संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, 

हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे 

हम मिलजुल के रहे ऐसे 

की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे

Happy Independence Day

6. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,

नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।

 

7. दे सलामी इस तिरंगे को,

जिस से तेरी शान हैं,

सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक दिल में जान है।

जय हिंद

8. मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,

यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।

10. मेरे देश का मान हमेशा यूं ही बनाए रखूंगा, 

दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा, 

अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का 

तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा… 

Lead Pic credit- https://www.freepik.com/free-vector/independence-day-india-background-flat-style_4930756.htm#page=1&query=independence%20day&position=33

chat bot
आपका साथी