Happy Sawan 2020: फेसबुक और वॉट्सएप पर इन मैसेज के साथ दें सावन महीने की शुभकामनाएं

Happy Sawan 2020 Wishes सावन महीना से होती है तीज-त्योहारों की शुरुआत। इसलिए ये महीना हिंदू धर्म में बहुत ही खास होता है। पूजा-पाठ व्रत के साथ अलग ही माहौल देखने को मिलता है।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 02:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 09:08 AM (IST)
Happy Sawan 2020: फेसबुक और वॉट्सएप पर इन मैसेज के साथ दें सावन महीने की शुभकामनाएं
Happy Sawan 2020: फेसबुक और वॉट्सएप पर इन मैसेज के साथ दें सावन महीने की शुभकामनाएं

सावन बहुत ही पवित्र और शुभ महीना होता है। जो पूरे एक महीना चलता है। जो कोई इस पर्व पर महादेव की पूजा-अराधना करता है उसके जीवन से सारे संकट दूर हो जाते है और जीवन आनंद से भर जाता है। शिवभक्त अपने शिव की भांग, धतूरा और शहद से पूजा करें तो उन्हें शक्ति और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान होगा और उनकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी। सावन मास में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करना भी श्रेयस्कर होता है। इस महीने में सोमवार और सोलह सोमवार के व्रत करना भी शुभ फलदायी होता है। इसके साथ ही आप अपने प्रियजनों को सावन महीने की शुभकामनाएं भी दें इन मैसेज के साथ।

1. शिव की ज्योति से नूर मिलता है

सबके दिलो को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है भोले के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है

2. शिव की शक्ति, शिव की भक्ति, खुशी की बहार मिले।

सावन शिवरात्रि के पावन अवसर पर, जिंदगी में आपको नई शुरुआत मिले।

3. भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

सावन के सोमवार की बधाई 

4. है हाथ में डमरू है

और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो है भोले नाथ

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

5. शिव की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने भी न पाया

6. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा

शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा

शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

7. हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है

करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है।

ॐ नमः शिवाय

8. बेसन की रोटी, नींबू का अचार,

दोस्तों की खुशी, अपनों का प्यार

सावन की बारिश किसी का इतंजार

मुबारक हो आपको, शिव सावन सोमवार

9. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

नदी के किनारे सूरज की लाली,

जिंदगी लाए खुशियों की बहार,

मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार

Pic credit- Freepik

chat bot
आपका साथी