Happy Diwali 2019 Wishes And Messages: आज दिवाली पर दीयों से रोशन हो घर आपका, अपनों को भेजें ऐसी हार्दिक शुभकामना

Diwali 2019 Messages And Wishes दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है। आप दिवाली के दिन अपने परिजनों दोस्तों और रिश्तेदारों को ये प्यार भरे मैसेजेज भेजें।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 01:44 PM (IST) Updated:Sun, 27 Oct 2019 12:17 PM (IST)
Happy Diwali 2019 Wishes And Messages: आज दिवाली पर दीयों से रोशन हो घर आपका, अपनों को भेजें ऐसी हार्दिक शुभकामना
Happy Diwali 2019 Wishes And Messages: आज दिवाली पर दीयों से रोशन हो घर आपका, अपनों को भेजें ऐसी हार्दिक शुभकामना

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Diwali 2019 Messages And Wishes: दिवाली रोशनी और खुशियों का त्योहार है, जो आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। दिवाली के इस त्योहार को हर धर्म और जाती के लोग ​हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। दिवाली की तैयारियां कुछ महीनों पहले ही शुरू हो जाती हैं। घरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन, सजावट आदि का काम इन दिनों जोरों पर होता है। लोग अपने घरों को दीयों, फूलों, लाइट्स और रंगोली से सजाते हैं। आज दिवाली के इस त्योहार पर अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को ये प्यार भरे मैसेजेज भेजकर शुभकामनाएं दीजिए।

इस दिन लोग लक्ष्मी गणेश की पूजा करते हैं और पटाखे फोड़ते हैं। इसके बाद लोग एक दूसरे के घर जाकर मिठाइयां देते हैं और दिवाली की शुभकामनाएं भी व्यक्त करते हैं। दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्री राम लंकापति रावण का वध कर मां सीता सहित अपना वनवास पूरे कर अयोध्या लौटे थे। उनके आने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने नगर को दीपों से सजाया था। तभी से दिवाली मनाने की परंपरा चली आ रही है।  

दिवाली के पवित्र त्योहार पर अपनों को शुभकामनाएं भेजने का सिलसिला भी काफी पुराना है। आज भी लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने के लिए वॉलपेपर्स और मैसेजिस भेजते हैं। आइए दिवाली के शुभ मौके पर कुछ खूबसूरत और स्पेशल मैसेजिस दिखाते हैं जो आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

Happy Diwali 2019 Wishes & Images: इस छोटी दिवाली ऐसे दें अपने परिवार और दोस्तों को त्योहार की बधाई

1- दीपों का त्योहार यह, लाए शुभ संदेश।

​कटे तिमिर का जाल अब, जगमग हो परिवेश।।

शुभ दीपावली।

 2- आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,

आप पर धन की बरसात हो,

आप के दुःखों का नाश हो,

इस साल की दिवाली, 

आप के लिए बहुत खास हो।।

“शुभ दीपावली”

3- ये रोशनी का है पर्व, घर में दीप तुम जलाना।

जो हर दिल को अच्छा लगे, ऐसे गीत तुम गाना।

दुख-दर्द सारे भूलकर, सबको गले लगाना।

दिवाली का यह त्योहार, अपनों संग खुशियों से मनाना।। 

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।। 

4- दीपों का ये त्योहार,

लाया खुशियां हज़ार,

मुबारक हो आप सभी को,

दिवाली का त्योहार...

हैप्पी दिवाली!

5- नव दीप जले नव फूल खिले, 

नित नई बहार मिले,

दीपावली के पावन अवसर पर 

आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले!

6- सुख सम्पदा आपके जीवन में आये

लक्ष्मी जी आपके घर में समायें

भूल कर भी आपके जीवन में

कभी दुःख ना आ पाए

हैप्पी दिवाली!

7- सोने का रथ चांदी की पालकी, 

बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी आईं।

परिवार सहित देने आपको दिवाली की बधाई!

8- दीप जगमगाएं,

खुशियां झिलमिलाएं,

इस दिवाली के त्योहार पर,

लक्ष्मी जी आपके घर आएं!

9- पूजा से भरी थाली है

चारों ओर खुशहाली है

आओ मिलके मनाएं ये दिन

आज छोटी दिवाली है

आपके और आपके परिवार को

ढेरों शुभकामनाएं!

chat bot
आपका साथी