Diwali Rangoli designs: रंगों के अलावा फूल और पत्तों से भी बना सकते हैं खूबसूरत रंगोली, देखें यहां

Diwali Rangoli Designs दिवाली के मौके पर अगर आप भी घर में रंगोली बनाती हैं तो इस बार रंगों की जगह फूल और पत्तों से इसे डिज़ाइन करें। यकीन मानिए ये अलग ही खूबसूरत लगेगा। यहां से ले सकते हैं आइडिया।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 05:00 PM (IST)
Diwali Rangoli designs: रंगों के अलावा फूल और पत्तों से भी बना सकते हैं खूबसूरत रंगोली, देखें यहां
सफेद नीले और पीले फूलों से बनी रंगोली

दीवाली के मौके पर घर सजावट के लिए लाइट्स, दीयों के साथ ही रंगोली भी बनाई जाती है। घर के मुख्य द्वार पर बनाई जाने वाली रंगोली के लिए वैसे तो रंगों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन एक और ऑप्शन है जिससे आप खूबसूरत और बहुत ही जल्दी रंगोली तैयार कर सकते हैं और वो है फूल। जी हां, गुलाब, गेंदे, हर श्रृंगार, मधू मालती जैसे कई फूल हैं जिसने बनाई जा सकती है बेहद खूबसूरत रंगोली। तो यहां हम फूलों वाली रंगोली के कुछ डिज़ाइन्स दे रहे हैं। जो आ सकते हैं आपके काम।

गेंदे के फूल से सजी रंगोली

View this post on Instagram

A post shared by Neha A (@artbyarmaya)

सिर्फ गेंदे के फूल से आप इस तरह की खूबसूरत रंगोली बना सकती हैं। तो वहीं इस दूसरी डिज़ाइन में ऑरेंज, येलो और रेड तीन तरह के गेंदे के फूल इस्तेमाल किए गए हैं तो इससे भी आप कुछ इस तरह का डिज़ाइन बना सकती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 🦋Jisha Sreedhar🦋 (@jisha.sreedhar)

गुलाब के फूलों से सजी रंगोली

गुलाब के फूलों को सजावट के अलावा रंगोली में भी यूज कर सकते हैं। स्वास्तिक, भगवान गणेश जैसे ऑप्शन हैं रंगोली के लिए।

View this post on Instagram

A post shared by RH_by_HIMANI (@redhooverbyhimani)

हर श्रृंगार के फूलों से सजी रंगोली

सफेद, नारंगी हर श्रृंगार के फूल खूबसूरत होने के साथ ही खुशबूदार भी होते हैं तो इनसे तैयार रंगोली से घर की सुंदरता तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ भीनी-भीनी खुशबू भी आती रहेगी। 

View this post on Instagram

A post shared by The Art Club (by Himani Bhatt) (@the_art_club2017)

पत्तों से सजी रंगोली

फूलों के अलावा आप अशोक, आम, पान, बोगनवेलिया और भी कई दूसरे पत्तों से आप रंगोली सजा सकते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by thE CraZy cousin rimpa (@artistrimpa13)

View this post on Instagram

A post shared by Supriya jain (@ssoitkar9)

View this post on Instagram

A post shared by Sudeshna (@sudeshnaexploringmyworld)

तो ये सारे ही डिज़ाइन्स एकदम सिंपल हैं मतलब अगर आपने पहले कभी भी रंगोली नहीं बनाई फिर भी इन्हें बना सकती हैं। 

chat bot
आपका साथी