Food For Healthy Heart: हार्ट अटैक से बचेंगे अगर खाने में शामिल करेंगे ये 3 सुपर फूड

Food For Healthy Heart ये समझना बेहद ज़रूरी है कि आप क्या खाते हैं इसका आपके दिल दिमाग़ के साथ पूरे शरीर पर सीधा असर होता है। खासकर हार्ट पैशंट्स को खाने का ख्याल रखना चाहिए।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 08:41 AM (IST)
Food For Healthy Heart: हार्ट अटैक से बचेंगे अगर खाने में शामिल करेंगे ये 3 सुपर फूड
Food For Healthy Heart: हार्ट अटैक से बचेंगे अगर खाने में शामिल करेंगे ये 3 सुपर फूड

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Food For Healthy Heart: जब बात सेहमंद शरीर की आती है तो ज़्यादातर लोगों का मानना होता है कि रोज़ाना वर्कआउट करना ही काफी है। इसका नतीजा ये होता है कि सेहतमंद रहने के लिए सही खाने को ज़्यादा तव्वजो नहीं दी जाती या कहें कि भूला दिया जाता है। ये समझना बेहद ज़रूरी है कि आप क्या खा रहे हैं ये आपके दिल, दिमाग़ के साथ पूरे शरीर की सेहत पर सीधा असर करता है। खासकर अगर आप दिल के मरीज़ हैं तो आपको एक्सरसाइज़ के साथ खाने पर भी खास ध्यान देना होगा। इसके लिए आपको अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करना ज़रूरी हो जाता है। 

जब हार्ट अटैक आता है तो कई लोग हल्की सी बैचेनी, सीने और बाएं हाथ में दर्द महसूस करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बिना किसी लक्षण के ही अटैक आ जाता है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे खाने की चीज़ों यानी सुपरफूड्स के बारे में जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से आपके दिल की सेहत बनी रहती है और साथ दिल के दौरे का खतरा भी कम हो जाता है।     

बैरीज़ भी है ज़रूरी

आप स्मूदी में अक्सर बैरीज़ को शामिल करते होंगे, ये न सिर्फ इस ड्रिंक को स्वादिष्ट बनाती है बल्कि आपके दिल के लिए भी फायदेमंद होती हैं। अगर आपको बाज़ार में मौजूद कई तरह की बैरीज़ में चुनना हो तो ब्लूबैरीज़ को चुनें। एक रिसर्च के मुताबिक, रोज़ाना 150 ग्राम यानी एक कप ब्लूबैरीज़ खाने से दिल की सेहत में सुधार होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह Anthocyanins से भरपूर होती हैं, ये एक ऐसा एंटीऑक्सीडेंट है जो दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर रखता है।

पालक

अपने दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए हरी, पत्तेदार सब्जियों की शक्ति को कम न समझें। हम सभी ये सुनते हुए बड़े हुए हैं कि गहरी हरी सब्ज़ियां आंखों के लिए बेहद अच्छी होती हैं। हालांकि, कई लोग ये नहीं जानते कि आंखों के साथ पालक दिल के लिए भी  बेहद अच्छी होती है। ये न सिर्फ विटामिन-के का स्रोत होती है बल्कि नाइट्रेट्स से भी भरपूर होती है। ये दोनों पोषक तत्व धमनियों (arteries) की रक्षा और रक्तचाप (blood pressure) को कम करके दिल की बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं। 

अंडे

अंडे प्रोटीन से भरपूर होते हैं और ये बात सभी जानते हैं, लेकिन आप ये शायद ही जानते होंगे कि अंडे दिल की सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। जर्नल हार्ट में छपी एक रिसर्च के मुताबिक, रोज़ाना अंडे खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। रिचर्स में पाया गया था कि अगर हर दिन एक अंडा खाने से दिल के दौरे का खतरा कम हो जाता है।

chat bot
आपका साथी