बच्चों के लिए कहर है कोरोना की दूसरी लहर, ऐसे में उन्हें इस खतरे से कैसे बचाएं, जानें यहां

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से पूरे देश में एक बार फिर कहर बरपा हुआ है। इस बार सबसे ज्यादा डर युवाओं और बच्चों के लिए है क्योंकि उनके लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है। ऐसे में अपने बच्चों को कोरोना के खतरे से कैसे बचाएं जानें यहां।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:00 AM (IST)
बच्चों के लिए कहर है कोरोना की दूसरी लहर, ऐसे में उन्हें इस खतरे से कैसे बचाएं, जानें यहां
बीमार बच्चे की देखभाल करती हुई मां

कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए इसलिए भी कहर बन रही है, क्योंकि, नवजात या छोटे बच्चे सांस में परेशानी नहीं बता सकते। इसके अलावा बच्चे संक्रमण पर सावधानियां नहीं बरत सकते। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। बच्चों को रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाएं नहीं दी जा सकती। बच्चों के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं है।

कोरोना के खिलाफ 'पंच' मंत्र

- मास्क

- सोशल डिस्टेंसिंग

- बाहर नहीं घूमना

- हाथ धोते रहना

- इम्युनिटी बढ़ाना

बच्चों में लक्षण

- अगर बच्चे को ज्यादा दिनों में बुखार हो।

- शरीर और पैर में लाल चकत्ते पड़ जाएं।

- होंठ लाल हो जाएं या फट जाएं।

- चेहरा नीला पड़ जाए।

- उल्टी या दस्त हो।

- बच्चे के हाथ-पैर में सूजन आ जाए।

अपनाएं ये ट्रिक्स

- बच्चे को गुब्बारा फुलाने के लिए दें। इससे फेफड़े मजबूत होंगे।

- गुनगुना पानी पीने को दें, इससे संक्रमण का खतरा कम होता है।

- बच्चों को सांस वाली एक्सरसाइज कराएं, इससे बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलती है।

- बच्चों को खट्टे फल खाने के लिए प्रेरित करें, इससे उनकी इम्युनिटी बढ़ेगी।

- बच्चों को हल्दी वाला दूध दें, इससे बैक्टीरियल इंफेक्शन और वायरल इंफेक्शन से लड़ने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही - बच्चों को बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करें।

- बच्चों को सावधानी समझाएं, डराएं नहीं

आप बच्चों को कोरोना के संक्रमण से सावधान करें। उन्हें डराएं नहीं, ऐसा करने से बच्चों की मनोदशा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। अब आपने मन में उठ रहे कुछ सवालों का जवाब दे देते हैं, जिनसे आपको कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में मदद मिलेगी।

सवाल- नवजात या छोटे बच्चों में कोरोना के लक्षण कैसे पहचानें

जवाब- बच्चा अगर सुस्त हो।

बच्चा खाना-पीना कम कर दे।

बच्चा चिड़चिड़ा हो गया हो।

पसलियां ज्यादा चल रही हों।

पहले की अपेक्षा ज्यादा सो रहा हो।

सवाल- नवजात या छोटा बच्चा कोरोना पॉजिटिव हो तो क्या करें?

जवाब- डॉक्टर से परामर्श करें।

डॉक्टर की बताई दवाइयां बच्चे को दें।

सवाल- बच्चों को संक्रमण से बचाव के लिए क्या एतिहात बरतें?

जवाब- बच्चे को मास्क लगाने को कहें।

हाथ हमेशा साफ करते रहें।

बच्चे को छूने से पहले खुद का हाथ भी साफ करें।

सवाल- बच्चों को खाने में क्या दें और क्या सावधानियां बरतें?

जवाब- इम्युनिटी बढ़ाने वाले फल दें।

इम्युनिटी बढ़ाने वाली सब्जियां दें।

च्यवनप्राश और खट्टे फल खाने को दें।

सवाल- कोरोना पर क्या बच्चों के लिए कोई दवा है?

जवाब- बच्चों को दवा डॉक्टर की सलाह पर दें।

विटामिन डी की दवा दी जा सकती है।

जिंक की दवा भी कोरोना में कारगर है।

सवाल- क्या बच्चे भी परिवार को संक्रमित कर सकते हैं?

जवाब- बच्चे से भी कोरोना फैल सकता है।

संक्रमित होने पर बच्चे को सबसे दूर रखें।

बच्चे का ख्याल रखने के लिए सिर्फ 1। व्यक्ति साथ रहे।

साथ रहने वाला व्यक्ति भी मास्क लगाकर रहे।

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी