किडनी की समस्या से जूझ रहे लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां

डायबिटीज हृदय रोग किडनी रोग ब्लड प्रेशर वाले लोगों की इम्यूनिटी पावर पहले से काफी कमजोर होती है ऐसे में कोरोना वायरस उन लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में बरतें ये खास एतिहात।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:15 AM (IST)
किडनी की समस्या से जूझ रहे लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बरतें ये जरूरी सावधानियां
ह्यूमन बॉडी में किडनी को हाइलाइट करती तस्वीर

कोविड का यह दौर भारत के लिए ही नहीं दूसरे देशों के लिए भी बड़ी समस्याएं लेकर आया है। दूसरी लहर में यह कोरोना, स्वस्थ लोगों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना रहा है। जो लोग पहले से ही गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसे में विशेषज्ञ उन्हें इस समय और ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। ऐसे ही गंभीर मरीजों में शामिल हैं किडनी की समस्या से जूझ रहे लोग। कैसे रखना चाहिए उन्हें इस दौरान अपना ख्याल, आइए जानें।

एक्सपर्ट्स की मानें तो डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी रोग, ब्लड प्रेशर वाले लोगों की इम्यूनिटी पावर पहले से काफी कमजोर होती है, ऐसे में कोरोना वायरस उन लोगों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। इसके अलावा जिन लोगों को क्रोनिक किडनी डिसीज की समस्या है या फिर वह डायलिसिस पर हैं, तो उन्हें कोविड-19 के गंभीर संक्रमण का जोखिम ज्यादा होता है। ऐसे में किडनी की बीमारियों से जूझ रहे लोगों को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए, आइए जानें।

घर पर जरूरत है उचित देखभाल की

किडनी की बीमारियों से परेशान लोगों के लिए घर पर विशेष सावधानी की जरूरत होती है। ऐसे मरीजों को जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के साथ हाथों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इसके अलावा पेशेंट्स को भी अच्छे खान-पान के साथ शरीर में हाइड्रेशन को बनाए रखने पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समय पर दवाइयां लें और अपने लक्षणों की निगरानी करते रहें।

डायबिटीक व किडनी पेशेंट्स बरतें सावधानियां

- घर पर हाइजीन का खास ख्याल रखें।

- एक ही चीज को बार-बार अलग-अलग सदस्य न छुएं।

- बार-बार साबुन से अच्छे से हाथ धोते रहें।

- घर पर इस्तेमाल होने वाले हैंडल, टॉवल, रिमोट आदि जैसी चीज़ों को हफ्चे में कम से कम दो बार सेनिटाइजर से जरूर साफ करें।

- कैंसर मरीज की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है। बाहर से घर पर पहुंचते ही सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।

- डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज में कोरोना के लक्षण सामान्य की तुलना में ज्यादा होते हैं। इनके कोरोना से ग्रसित होने पर गंभीरता बढ़ने से खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें।

- हाई ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों में भी इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है। उन्हें रूटीन दवाइयां समय पर लेते रहना चाहिए।

- मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। घर पर आइसोलेट रहने की कोशिश करें। इमरजेंसी होने पर ही डॉक्टर को दिखाने जाएं।

Pic credit- freepik

chat bot
आपका साथी