Covid-19 Vaccine For Children: भारत में बच्चों को अक्टूबर से लगेगा कोरोना से बचाव का टीका

Covid-19 Vaccine For Childrenमाना जा रहा है कि अगले महीने यानि अक्टूबर तक 12 साल और उससे अधिक उम्र के सभी भारतीय बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में 12 से 17 साल की उम्र के लगभग 18 करोड़ बच्चे हैं जिन्हें प्राथमिकता के अधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Shahina NoorEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 06:24 PM (IST)
Covid-19 Vaccine For Children: भारत में बच्चों को अक्टूबर से लगेगा कोरोना से बचाव का टीका
दवा निर्माता कंपनी कैडिला हेल्थकेयर हर महीने एक करोड़ डोस तैयार करेगी।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19 Vaccine For Children: कोरोनावायरस की पहली और दूसरी लहर का कहर सारी दुनिया देख चुकी है और आशंका की जा रही है कि तीसरी लहर से बच्चों को ज्यादा नुकसान होने वाला है। कोरोना के कहर के बीच बच्चों के स्कूल भी दोबारा से खुल गए हैं ऐसे में पैरेंट्स को अपने बच्चों के वायरस की चपेट में आने का डर सता रहा है। देश और दुनियां में बुजुर्गों और जवानों के लिए कोरोना का वैक्सीनेशन अभियान जारी है लेकिन जब तक बच्चों की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक बच्चों की जान को खतरा है।

बच्चों की वैक्सीन पर काम चल रहा है और माना जा रहा है कि अगले महीने यानि अक्टूबर तक 12 साल और उससे अधिक उम्र के सभी भारतीय बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी। देश में 12 से 17 साल की उम्र के लगभग 18 करोड़ बच्चे हैं जिन्हें प्राथमिकता के अधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक बच्चों को गंभीर कोविड होने का जोखिम कम माना जा रहा है, लेकिन चिंता अधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट की है। अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट बच्चों में अधिक गंभीर मामलों को जन्म दे सकता है।

कंपनी हर महीने एक करोड़ डोस तैयार करेगी:

रायटर के मुताबिक बच्चों की यह वैक्सीन अहमदाबाद स्थित जेनेरिक दवा निर्माता कंपनी कैडिला हेल्थकेयर (CADI.NS) ने लॉच की है, जिसका नाम ZyCoV-D है। दुनिया की पहली DNA अधारित COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D अक्तूबर से बच्चों के लिए मौजूद होगी। कंपनी हर महीने एक करोड़ डोस का निर्माण करेगी। भारत में बच्चों के लिए स्वीकृत यह एकमात्र वैक्सीन है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

प्राथमिकता के अधार पर लगेगी वैक्सी:

नेशनल टेक्निकल एडवाडरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के सदस्यों ने एक लिस्ट तैयार की हैं जिसमें बच्चों की बीमारी के अधार पर उन्हें वैक्सीन दी जाएगी। जिन बच्चों को डायबटीज और हायपरटेंशन जैसी बीमारी है उन्हें पहले वैक्सीन लगाने का फैसला लिया जाएगा।

भारत में जल्द आ सकती हैं दो और बच्चों की वैक्सीन:

माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह से बच्चों को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा। देश में दो और कंपनिया भारतबायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट भी बच्चों के लिए वैक्सीन बना रही हैं। भारत बायोटेक की वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही वो भी आने वाली है। 

किन देशों में बच्चों को दी जा रही है वैक्सीन

बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए दुनिया के कई देशों ने बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरु कर दिया है। इटली, जर्मनी, पोलैंड, फ्रांस, सिंगापुर, जापान, अमेरिका, इजरायल, स्विटजरलैंड, हंगरी और रोमानिया अपने देश के बच्चों को वैक्सीन लगा चुका है। अब भारत भी अगले महीने से बच्चों को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहा है।

chat bot
आपका साथी