Disinfecting Cars: कोरोना वायरस के इस दौर में अपनी गाड़ी को डिसइंफेक्ट करना न भूलें!

Disinfecting Cars आप अपनी कार ज़रूर धोते होंगे लेकिन इसके बावजूद इसे डिसइंफेक्ट करना उतना ही ज़रूरी है जितना बाकी चीज़ों को।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:34 AM (IST)
Disinfecting Cars: कोरोना वायरस के इस दौर में अपनी गाड़ी को डिसइंफेक्ट करना न भूलें!
Disinfecting Cars: कोरोना वायरस के इस दौर में अपनी गाड़ी को डिसइंफेक्ट करना न भूलें!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Disinfecting Cars During Coronanavirus: कोरोना वायरस के इस दौर में हम अपने आसपास की सभी चीज़ों को बार-बार साफ और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं। लेकिन एक ऐसी कीमती चीज़ है जो लॉकडाउन के समय काफी नज़रअंदाज़ की जा रही है, वह है हमारी कार। सामान लाने के लिए बाज़ार जाने के अलावा हमें कार की याद मुश्किल से ही आती है। हालांकि, आम दिनों में हम सभी को अपनी कार का ख्याल रखना पसंद है, तो लॉकडाउन में हम उसे क्यों भूल रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के दौरान ज़रूरी है कि हम अपनी कार को भी डिसइंफेक्ट और सैनिटाइज़ करें। 

आप अपनी कार ज़रूर धोते होंगे, लेकिन इसके बावजूद इसे डिसइंफेक्ट करना उतना ही ज़रूरी है जितना बाकी चीज़ों को। तो आज हम बात करेंगे की कार के कौन-कौन से हिस्से को डिसइंफेक्ट किया जाना चाहिए। 

स्टेयरिंग और गेयर

ये दो कार के वो हिस्से हैं, जिसे सबसे ज़्यादा छुआ जाता है। स्टेयरिंग और गेयर को रोज़ाना डिसइंफेक्ट करना चाहिए। ध्यान रहे कि स्टेयरिंग को आप अच्छी तरह से हर तरफ से साफ करें। 

सीट

साथ ही सीट्स को डिसइंफेक्ट करना भी ज़रूरी है। अगर आप किसी और को भी कार में साथ ले जाते हैं, तो ध्यान रखें कि वह पीछे बैठे ताकि सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन हो सके। साथ ही जो भी समान खरीदें उसे कार के अंदर रखने की जगह बूट में डालें। बूट से सामान निकालने के बाद उसे भी डिसइंफेक्ट करें।

दरवाज़ें

जब भी आप गाड़ी से बाहर निकलते हैं या गाड़ी में बैठते हैं, तो ज़ाहिर है गाड़ी के दरवाज़ों पर भी कई बार हाथ जाता है। इसलिए, दरवाज़ों बाहर और अंदर दोनों तरफ से कई बार सैनिटाइज़ करने की ज़रूरत है। 

डैश बोर्ड

हालांकि, डैश बोर्ड पर बाकी जगहों की तुलना हाथ कम जाता है, लेकिन फिर भी इसे सैनिटाइज़ करना ज़रूरी है। लाइट जलाने के स्विच से लेकर एसी तक, डैश बोर्ड की इन सभी चीज़ों को डिसइंफेक्ट करें। साथ ही ध्यान रखें, कि डैश बोर्ड प्लास्टिक का बना होता है, और कोरोना वायरस प्लास्टिक पर सबसे ज़्यादा देर ज़िंदा रह सकता है।

टचस्क्रीन

ऐसे ही टचस्क्रीन और रेडियो सिस्टम को भी सैनिटाइज़ करना न भूलें। कार की उन सभी चीज़ों को सैनिटाइज़ करें जिन पर आपका हाथ जाता है। 

chat bot
आपका साथी