बड़े काम की होती है इलायची, इन 5 बीमारियों में है फायदेमंद

इलायची में कई अन्य पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ऐसे हैं जो आपको किसी भी जड़ी-बूटी में नहीं मिलेगी। जानते हैं इससे होने वाले फायदे।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 11:16 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 03:47 PM (IST)
बड़े काम की होती है इलायची, इन 5 बीमारियों में है फायदेमंद
बड़े काम की होती है इलायची, इन 5 बीमारियों में है फायदेमंद

इलायची में कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस मुख्य रुप से पाए जाते हैं। इनके अलावा भी इलायची में कई अन्य पोषक तत्व होते हैं जो सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ऐसे हैं जो आपको किसी भी जड़ी-बूटी में नहीं मिलेगी। इसका इस्तेमाल कई बीमारियों के निदान में सहायक है।

इलायची के औषधीय गुण

1. हिचकी बंद करे

2. सांस की बदबू हटाए

3. उल्टी

इलायची चूर्ण को घी और शहद के साथ लें।

4. खांसी

इलायची चूर्ण को शहद के साथ लें।

5. हृदय रोगी

इलायची चूर्ण, पिप्पली चूर्ण को घी के साथ लें।

6. पेशाब में जलन

इलायची चूर्ण, दूध या आंवले के रस के साथ लें।

इलायची चूर्ण, दही के पानी के साथ लें।

chat bot
आपका साथी