कोरोना वायरस के साथ अन्य दूसरी बीमारियों की संभावनाओं को भी कम करेगी आपकी ये एक आदत

हाल-फिलहाल कोरोना वायरस तो सबसे खतरनाक बीमारी है ही लेकिन इसके साथ ही अगर आप निमोनिया या अन्य दूसरे तरह के इंफेक्शन से भी बचे रहना चाहते हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद हाथों को साफ करना है बेहद जरूरी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:49 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:49 AM (IST)
कोरोना वायरस के साथ अन्य दूसरी बीमारियों की संभावनाओं को भी कम करेगी आपकी ये एक आदत
बीमारियों से दूर रखेगी हाथ धोने की आदत

कोरोनावायरस की वैक्सीन का इतंजार आज पूरी दुनिया कर रही है। जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक संक्रमण को लेकर सावधानी है सबसे बड़ी दवा है। वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका है, समय-समय पर हाथ धोते रहें और दो गज की दूरी बनाए रखें। पीएम नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी वायरस से बचने के लिए यही सलाह दी जा रही है। वायरस से बचने के लिए खुद तो हाथ धोेने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक होना होगा। साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी हाथ धोे के फायदे बताकर कोरोनावायरस से लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

गंदगी से जानलेवा बीमारी

निमोनिया-दस्त

अच्छी तरह से हाथ धोने से दस्त और निमोनिया सहित कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। कई रिसर्च में भी यह आ चुका है कि खाने के पहले अच्छी तरह से हाथ धोने पर बच्चों में दस्त होने का खतरा 40 परसेंट तक कम हो जाता है।

सर्दी-जुकाम

इससे न केवल लिवर से जुड़ी समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि सर्दी बुखार और वायरस का असर कम हो जाता है।

वायरस हो जाते हैं दूर

खाने के पहले नियमित रूप से हाथ धोने की आदत बैक्टीरिया को खत्म कर देती है।

स्किन इंफेक्शन से बचें

अच्छी तरह से किया हुआ हैंडवॉश खसरा, चिकन पॉक्स, चकत्ते जैसे इंफेक्शन भी नहीं होते हैं।

आंखों के इंफेक्शन से बचाव

बदलते मौसम में अक्सर आंखों में जलन, आंखों के लाल होने की शिकायतें सामने आती हैं। आंखों पर हाथ धोकर ही लगाएं, तो आई इंफेक्शन से बचा जा सकता है।

कैसे धोएं हाथ?

- कुछ सेकंड के लिए नल के नीचे अपने हाथों को गीला कर लें।

- इसके बाद साबुन को अपनी हथेलियों और हाथों के पिछले भाग पर रगड़ें।

- हाथ में पर्याप्त साबुन यानि झाग आने पर अपनी हथेलियों को आपस में रगड़ें।

- इसके बाद हाथों की अंगुलियों को एक-एक करके हथेली और अंगुली के बीच रगड़ें। इसी तरह अंगूठे को रगड़ें।

- अब हाथों को पानी के नीचे ले जाकर साफ करें। इसके बाद हाथों को साफ तौलिए या पेपर हैंकी से पोछ लें।

कब-कब जरूरी है हाथ धोना

1. शौचालय का उपयोग करने के बाद।

2. भोजन करने से पहले और भोजन करने के बाद।

3. जब हाथ मैले और गंदे हों।

4. छींकने और खांसी आने के बाद हाथों को जरूर धोएं।

5. मोबाइल फोन, पैसों की लेन-देन करने, सार्वजनिक उपयोग की कारों पर स्टीयरिंग व्हील, दरवाजे की कुंडी को छूने पर।

Pic credit- Freepik

chat bot
आपका साथी