Covid-19 Disinfecting Home: कोरोना वायरस से बचना है, तो घर की इन 3 चीज़ों को ज़रूर रखें साफ

Covid-19 Disinfecting Home जब कोरोना वायरस का न तो इलाज उपलब्ध है और न ही वैक्सीन तो खुद को बचाने के लिए सावधानी बरतना ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए अब मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का ख्याल रखना और भी ज़रूरी हो गया है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:45 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:45 AM (IST)
Covid-19 Disinfecting Home: कोरोना वायरस से बचना है, तो घर की इन 3 चीज़ों को ज़रूर रखें साफ
क्योंकि अब ज़्यादा समय घर पर बीत रहा है, इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने घर को हरदम साफ रखें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19 Disinfecting Home: लगभग 10 महीनों बाद भी कोरोना वायरस दुनियाभर में तेज़ी से फैलता जा रहा है। अब भी कोरोना की कई वैक्सीन का ट्रायल जारी है, लेकिन फिर भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सभी को वैक्सीन मिलने में कम से कम दो साल लग सकते हैं। ऐसे में जब कोरोना वायरस का न तो इलाज उपलब्ध है और न ही वैक्सीन, तो खुद को बचाने के लिए सावधानी बरतना ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए अब मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता का ख्याल रखना और भी ज़रूरी हो गया है।  

क्योंकि अब लोग ज़्यादातर समय घर पर बिता रहे हैं, इसलिए ये भी ज़रूरी है कि आप अपने घर को हरदम साफ रखें। ताकि वायरस आपके पास न आ सके। हालांकि, हम आमतौर पर अपना घर साफ रखते हैं, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे कोने हैं, जिनके बारे में हम नहीं सोचते। आइए जानें घर को कैसे पूरी तरह साफ रखा जाए।

क्या आप घर की सफाई सही तरीके से कर रहे हैं?

कोरोना वायरस का अलक्षणी मरीज़ दूसरों को आसानी से संक्रमित कर सकता है। अक्सर ऐसे मामलों में मरीज़ को पता ही नहीं चलता कि वो संक्रमित है। अलक्षणी लोग घर के सामान, या किसी भी चीज़ को छूकर संक्रमण फैला सकते हैं। अगर आपको या आपके परिवार में किसी को ऐसा महसूस होता है कि वह संक्रमित हो चुके हैं, तो इलाज के साथ ये भी ज़रूरी है कि आप अपने घर को डिसइंफेक्ट करें। 

यहां तक कि अगर आप घर के एक-एक कोने को अच्छी तरह से सैनीटाइज़ कर रहे हैं, इसके बावजूद कुछ ऐसी जगह हैं, जो हो सकता है आपने साफ न की हों।  

आपके घर के किसी भी सामान में छिपा हो सकता है कोविड-19

अगर आप दरवाज़े के हैंडल, नल, सिंक और टेबल जैसी अपने घर के सबसे ज़्यादा छुए जाने वाले सतहों को रोज़ाना डिसइंफेक्ट करते हैं, इसके बावजूद ऐसी जगह हैं, जिसे आप भूल रहे हैं। अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी के एक शोध में पाया गया कि एक कोविड-19 मरीज़ के कमरे में तीन सबसे ज़्यादा दूषित जगहें कौन-सी होती हैं। इसमें बिस्तर की चादर, तकिए के ग़िलाफ और बेड सबसे ज़्यादा दूषित पाए गए। चौकांने वाली बात ये है कि कमरों को दिन में दो बार अच्छी तरह सैनीटाइज़ और डिसइंफेक्ट किया गया था। 

कैसे करें पूरी तरह से सैनीटाइज़

इस शोध से ये साफ है कि बिस्तर की चादर और तकिए के ग़िलाफ ज़्यादा दिन तक नहीं इस्तेमाल करने चाहिए। खासकर अगर आपके घर में कोविड-19 का कोई मरीज़ है। इसलिए जूतों को घर से बाहर और कपड़ों को बाहर से आते ही धोने के साथ, तकिए के गिलाफ को हर दूसरे दिन और बिस्तर की चादर को हफ्ते में दो बार ज़रूर धोएं।

chat bot
आपका साथी