Cold Weather Cure: कहीं सर्दी का अटैक खतरनाक नहीं हो जाए, इसलिए बरतें यह सावधानियां

Cold Weather Cure इस मौसम में मौसमी बीमारी के साथ ही अतिरिक्त दो परेशानियां हमारे साथ-साथ चल रही हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को है। सर्दी में सर्द मौसम से बचें।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:09 PM (IST)
Cold Weather Cure: कहीं सर्दी का अटैक खतरनाक नहीं हो जाए, इसलिए बरतें यह सावधानियां
इस बार की सर्दी खतरनाक हो सकती है, इसलिए एलर्ट रहें।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। इस बार की सर्दी लोगों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। एक तरफ सर्दी बढ़ रही है तो दूसरी तरफ कोरोनावायरस और प्रदूषण ने नाक में दम किया हुआ है। ठंड बढ़ती जा रही है और प्रदूषण के कण हर सांस के साथ शरीर के अंदर जा रहे है। ये सर्द मौसम कोरोनावायरस के लिए बेहद माकूल है। तेज सर्दी के साथ-साथ इस वायरस का तेजी से प्रसार हो रहा है। इस मौसम में सर्दी जुकान तेजी से फैल रहा है, यही कॉमन फ्लू और कोल्ड कोरोनावायरस के भी लक्षण है। इस मौसम में मौसमी बीमारी के साथ ही अतिरिक्त दो परेशानियां हमारे साथ-साथ चल रही हैं। इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को है। सर्दी, कोरोना और प्रदूषण से बुजुर्ग और बीमार लोगों को अपनी देखभाल करने की खास जरूरत है। आइए जानते है कि इस ठंड में कैसे करे बीमारियों से बचाव।

मौसम के हिसाब से बदले लाइफस्टाइल

इस मौसम में सर्दी बढ़ रही है तो देर रात और तड़के सुबह घर से बाहर निकलना परेशानी का सबब बन सकता है। आप मौसम के हिसाब से अपना लाइफस्टाइल सेट करें। ठंडा पानी और कोल्ड ड्रिंक्स से करें परहेज। सर्दी बढ़ने पर गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें। बॉडी सिस्टम मौसम के हिसाब से जल्दी सेट नहीं होता। अभी सर्दी आ गई है लेकिन बॉडी पूरी तरह सर्दी के लिए तैयार नहीं है। आप गर्म कपड़े पहनें।

गले के इंफेक्शन का बढ़ सकता है खतरा

इस मौसम में सुबह और शाम तेज सर्दी होती है और दिन में धूप निकलने पर गर्मी का अहसास होता है। ऐसे मौसम में गले में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में बुजुर्गों को सर्दी खांसी के साथ-साथ गले का इंफेक्शन भी बढ़ रहा है जो कोरोनावायरस की ओर ले जा सकता है। बुजुर्गों के लिए ये वायरस खतरनाक है, इसलिए उन्हें सर्दी से बचाएं। सुबह-सवेरे मॉर्निंग वॉक जाने से परहेज करें।

सर्दी में बढ़ता प्रदूषण परेशानी का सबब

सर्दी की शुरूआत होते ही स्मॉग का लेवल बढ़ रहा है, जिसकी वजह से सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पॉल्यूशन के कण सांस के जरिए शरीर के अंदर पहुंच कर सांस लेने में दिक्कत पैदा कर रहे हैं। ये कण पूरे सिस्टम को प्रभावित कर रहे हैं जिससे ब्रोंकाइटिस की परेशानी हो सकती है। इसलिए चेहरे पर मास्क लगाएं और प्रदूषण से बचें।

अस्थमा के मरीज रखें ख्याल

सर्दी में सांस की नली सिकुड़ जाती है इसलिए मरीज तेज-तेज और आवाज के साथ सांस लेने की कोशिश करता है। इस मौसम में बुजुर्गों में चेस्ट इंफेक्शन और निमोनिया के चांस बढ़ जाते हैं, इसलिए बुजुर्गों को चाहिए कि रात को सोने से पहले स्टीम जरूर लें।

इस सब तरीकों से सर्दी में रहेंगे फिट सर्दी से बॉडी को बचाएं। गर्म कपड़े पहनें ताकि आप सर्दी से महफूज रहें। सर्द मौसम के हिसाब से खान-पान करें। ठंडी चीजों से परहेज करें। एक्सरसाइज जरूर करें। चाहें कम ही करें लेकिन करें जरूर। रोजाना 7-8 घंटे की नींद जरूर लें। दिन में 7-8 गिलास पानी जरूर पीएं। ठंडा पानी की जगह गर्म पानी का सेवन बेहतर रहेगा। कोशिश करें कि धूप में ही घर से निकलें। सुबह की हवा आपको बीमार बना सकती है। गर्म पानी से जरूर नहाएं। विटामिन सी का भरपूर सेवन करें। अपनी डाइट में संतरे और आंवले का इस्तेमाल करें। सर्द मौसम में वाइट मीट फिश और अंडे का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि लहसुन, अदरक, तुलसी और शहद का इस्तेमाल करें। 

      Written By: Shahina Noor

chat bot
आपका साथी