इन छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान देकर आप जी सकते हैं हेल्दी और लंबी लाइफ

आपकी आदतें ही आपको हेल्दी भी बनाती हैं और बीमार भी इसलिए जरूरी है जितना जल्दी हो सके इनमें बदलाव कर लेना। तो किस तरह के बदलाव हेल्दी और लंबी लाइफ जीने के लिए जरूरी है जान लें जरा इनके बारे में।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:58 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:58 AM (IST)
इन छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान देकर आप जी सकते हैं हेल्दी और लंबी लाइफ
सुबह उठने के बाद अंगडाई लेती युवती

जिंदगी में अगर आप कुछ अच्छी आदतों को अपना लें तो यकीन मानिए आप लंबे समय तक स्वस्थ बने रह सकते हैं। लेकिन ज्यादातर लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी दिनचर्या बना लेते हैं और यहीं गलती हो जाती है। जब जागो तभी सवेरा वाली कहावत लाइफस्टाइल के रूल्स बनाने के लिए करें न कि इसे लाइफस्टाइल में अमल करने लग जाएं। तो हेल्दी रहने के आज हम कुछ ऐसे टिप्स आपसे शेयर करेंगे जिनकी जितनी जल्द शुरुआत कर देंगे उतना ही अच्छा रहेगा।  

1. रात में जल्दी सोना और सुबह सूरज निकलने से पहले उठने का प्रयास करें।

2. उठने के बाद कम से कम दो ग्लास गुनगुना पानी स्क्वॉट पोजीशन में बैठकर पिएं। इससे शौच के दौरान परेशानी नहीं होती। 

3. ब्रश करने के बाद आंखों पर ठंडे पानी के छीटें मारें। इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है।

4. सुबह टहलना, साइकिल चलाना, योग जो भी पॉसिबल हो, जरूर करें।

5. व्यायाम के कम से कम आधे घंटे बाद नहाएं। नहाने से पहले तेल से शरीर की मालिश करें।

6. सुबह नाश्ते में फल और अंकुरित चीज़ों का सेवन करें। इनमें विटामिन सी होता है जो एक जरूरी न्यूट्रिएंट है।

7. भोजन के एक घंटे पहले नींबू वाला पानी ज़रूर पीएं। भोजन करने के आधे घंटे बाद एक ग्लास छाछ पिएं।

8. भोजन में नमक और मसालों का जितना कम से कम सेवन होगा उतना ही बीमारियों से बचें रहेंगे।

9. रात को सोते समय दूध में एक चम्मच घी और शहद मिलाकर पीना फायदेमंद रहता है।

10. 7- 8 घंटे की नींद शारीरिक और मानसिक तौर पर आपको एक्टिव और हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है।

11. हफ़्ते में कम से कम दो बार अपने शरीर की मालिश करें या करवाएं. इससे रक्तसंचार बढ़ता है और शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है.

12. भोजन करने के बाद थोड़ी देर टहलें और बाईं करवट सोएं।

Pic credit- pexels

chat bot
आपका साथी