खांसी, बुखार और त्वचा रोग में असरदार है वासा

खांसी, बुखार, टीबी जैसे कई बीमारियों को दूर करने में बहुत ही कारगर है वासा। झाड़ियों में पाए जाने वाले इस पौधे के बीज से लेकर पत्ते हर एक का अलग-अलग तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:25 AM (IST)
खांसी, बुखार और त्वचा रोग में असरदार है वासा
खांसी, बुखार और त्वचा रोग में असरदार है वासा

वासा एक आयुर्वेदिक औषधीय पौधा है। झाड़ीदार ये पौधा 4-10 फुट ऊंचा होता है। इसकी फली 2 सेमी लंबी होती है और उसके अंदर 4-4 बीज होते हैं। इसके पत्तों से लेकर रस हर एक का इस्तेमाल सेहत से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में किया जाता है। जानते हैं ऐसे ही कुछ आयुर्वेदिक इलाजों के बारे में।

खांसी, बुखार और ट्यूबरक्लोसिस

वासा और गिलोए का काढ़ा शहद में मिलाकर पिएं, समस्या से लाभ मिलेगा।

शरीर में दुर्गंध

वासा स्वरस में शंख स्वरस मिलाएं, पूरे शरीर पर मालिश करें।

स्केबीज

वासा और हरिद्रा में गो मूत्र मिलाएं। 3 दिन तक करें प्रयोग करें।

पेशाब नहीं आना

वसा का क्वाथ सुबह शाम पिएं।

सूखी खांसी

वासा स्वरस में हरिद्रा चूर्ण मिलाएं। दूध की मलाई के साथ लें।

chat bot
आपका साथी