सर्द मौसम में होने वाली ड्रायनेस को इस DIY पैक से कर सकते हैं दूर

सर्दियों में त्वचा अपनी नमी खोने लगती है जिसकी वजह से वो बहुत ज्यादा ड्राय और ईची हो जाती है। ध्यान न देने पर खुजली से स्किन निकलने भी लगती है। तो ऐसे में इस समस्या को दूर करने में ये डीआईवाई मास्क है बेहद उपयोगी।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:31 AM (IST)
सर्द मौसम में होने वाली ड्रायनेस को इस DIY पैक से कर सकते हैं दूर
व्हाइट फेस मास्क लगाकर रिलैक्स करती युवती

सर्दी का मौसम आते ही ड्रायनेस की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। चेहरे के साथ ही हाथ- पैरों पर भी इसका बहुत ज्यादा असर नजर आता है। जिसके चलते खुजली की समस्या भी बेहद परेशान करने लगती है। तो आज इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए एक ऐसा फेस पैक हम लेकर आए हैं जिसके दो से तीन बार के इस्तेमाल से ड्रायनेस से पा सकती हैं आसानी से छुटकारा। 

इसके लिए आपको चाहिए

पका केला- 1/2, शहद- 1 टेबलस्पून, बादाम का तेल- 1 टेबलस्पून

ऐसे तैयार करें ये पैक

केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। 

इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें।

इसके बाद बारी है बादाम तेल डालने की। 

एक बार फिर सारी चीज़ों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए मिक्स करें।

ऐसे लगाएं इसे

चेहरे को फेसवॉश से धोकर अच्छी तरह पोंछकर सुखा लें।

फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं।

15 मिनट के लिए पैक को लगाकर रखें।

हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

इस पैक का इस्तेमाल आपको हफ्ते में कम से कम दो बार करना है।

किस तरह फायदेमंद है ये पैक

केले में मौजूद न्यूट्रिशन चेहरे को अंदर से मॉइश्चराइज़ कर ड्रायनेस की समस्या को दूर करने में मदद करते है।

इसके अलावा यह एंटी-रिंकल्स और एंटी-एजिंग गुणों से भी भरपूर होता है। मतलब इस पैक के इस्तेमाल से आप लंबे समय तक यंग बनी रहेंगी।

इसके साथ ही यह पैक एक्स्ट्रा सीबम प्रॉडक्शन को भी कंट्रोल करता है।

अब बात करेंगे शहद के फायदों की, जो नेचुरल होने की वजह से त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद है और इससे भी ड्राय और पपड़ीदार त्वचा की समस्या दूर करना आसान है। बादाम का तेल स्किन के लिए सबसे ज्यादा कारगर तेलों में से एक माना जाता है तो इसलिए ये तीनों चीज़ों से तैयार डीआईवाई मास्क सर्दियों के लिए है एकदम बेहतरीन फेस मास्क। आप भी इसका इस्तेमाल करें और फिर फर्क देखें। 

Pic credit- unsplash

chat bot
आपका साथी