Year Ender 2019: इस साल दूल्हे भी नहीं रहे पीछे, स्टाइलिश लुक के लिए किए जमकर एक्सपेरिमेंट

शादी में स्टाइलिश नजर आने के लिए दुल्हनें ही नहीं तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट्स करतीं दूल्हे भी इसमें आगे हैं। तभी तो इस साल एक या दो नहीं बल्कि कई सारे ट्रेंड्स ने बनाई अपनी जगह।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:08 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 08:08 AM (IST)
Year Ender 2019: इस साल दूल्हे भी नहीं रहे पीछे, स्टाइलिश लुक के लिए किए जमकर एक्सपेरिमेंट
Year Ender 2019: इस साल दूल्हे भी नहीं रहे पीछे, स्टाइलिश लुक के लिए किए जमकर एक्सपेरिमेंट

शादी में स्टाइलिश और परफेक्ट नजर आने की जिम्मा सिर्फ दुल्हन के कंधों पर नहीं होता, दूल्हे भी इसमें पीछे नहीं। मैचिंग आउटफिट्स से लेकर फ्लोरल साफा और शेरवानी, बंदगला, जोधपुरी पायजामा जैसे कई ट्रेंड्स ने किया इस साल रूल। तो कौन से रहे सबसे ज्यादा हिट और पॉप्युलर, जानेंगे इसके बारे में...

ब्लैक रहा हिट

वो दिन गए जब शादी में ब्लैक कलर के आउटफिट्स पहनना अच्छा नहीं माना जाता था। पिछले कुछ सालों से वेडिंग, रिसेप्शन से लेकर हर उस इवेंट पार्टी में ब्लैक कलर ने अपना जादू दिखाया जहां लुक में स्टाइल की जरूरत थी। यहां तक कि इस साल की सबसे ग्रांड वेडिंग रही आकाश अंबानी की शादी, जहां रिसेप्शन में वो ब्लैक शेरवानी में नजर आएं।

स्टोल का कमाल

ज्यादातर इंडियन आउटफिट बिना स्टोल के अधूरे से लगते हैं। शायद यही वजह रही कि वेडिंग के हर एक फंक्शन में पहने जाने वाले आउटफिट्स के साथ स्टोल का जलवा रहा बरकरार। लाइट से लेकर डार्क हर एक रंग में बहुत पसंद किया गया इन्हें।

रॉयल लुक के लिए सिल्क बने पहली पसंद

सिल्क कुर्ता और पायजामा एवरग्रीन कॉम्बिनेशन और ऑप्शन है। जो आपको देते हैं रिच और रॉयल लुक। फंक्शन कोई भी हो, उसमें ट्रेडिशनल का टच चाहिए तो बिंदास होकर सिल्क चुन सकते हैं। इसी यूनिक चीज़ ने ग्रूम्स को अट्रैक्ट किया और प्री-वेडिंग से लेकर डेस्टिनेशन वेडिंग तक में छाए रहें सिल्क। कुर्ते पर कॉन्ट्रास्ट या कॉम्प्लीमेंटिंग कलर का फुल स्लीव सिल्क कोट पहनते हैं तो डेफिनेटली ये आपको दूसरों से अलग करेगा।पठानी कुर्ते से मिला फंकी लुक

एथनिक वेयर में कुछ फंकी ट्राई लुक के लिए ब्राइट और पेपी कलर्स में कुर्ता पायजामे रहे डिमांडिंग। जिसमें येलो, ऑरेंज, ब्राइट ब्लू, पिंक जैसे कलर्स के साथ किया गया एक्सपेरिमेंट। नॉर्मल कुर्ता-पायजामा पसंद न करने वाले ग्रूम्स के लिए पठानी सलवार और कुर्ता सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन होता है।  

धोती ने दिया ऑथेंटिक लुक

शॉर्ट कुर्ता और बंद गला वेस्टकोट तो काफी वक्त से ट्रेंड में है। जो इस साल भी ग्रूम्स के फेवरेट आउटफिट्स में से एक रहे। धोती पहनना आपको एक बार को थोड़ा ऑर्थोडॉक्स लग सकता है, लेकिन यकीनन ये वेडिंग हो या फेस्टिवल आपको मॉडर्न और ऑथेंटिक लुक देगा।

सिंपल लुक के लिए खादी और लिनन रहे फेवरेट 

लुक के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करने वाले ग्रूम्स ने लिनन, खादी और कॉटन के कुर्ता-पायजामे को किया वेडिंग के लिए सिलेक्ट। दरअसल ये ईजी टू वेयर होते हैं और इनसे आपको ट्रेडिशनल लुक भी मिलता है। हां, कुछ अलग लुक के लिए रेग्युलर कलर्स की जगह कुछ ब्राइट कलर्स जैसे ग्रीन, ब्लू ट्राई कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी