वैक्सिंग या मेनिक्योर-पेडिक्योर करवाने से पहले और बाद में इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल

वैक्सिंग या मेनिक्योर-पेडिक्योर करवाने से पहले और बाद में कई जरूरी बातें होती हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इनमें से कुछ भी करवाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना है बहुत जरूरी

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 01:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 01:47 PM (IST)
वैक्सिंग या मेनिक्योर-पेडिक्योर करवाने से पहले और बाद में इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल
वैक्सिंग या मेनिक्योर-पेडिक्योर करवाने से पहले और बाद में इन जरूरी बातों का रखें खास ख्याल

हाथों और पैरों की स्किन साफ-सुथरी और कोमल न हो तो हर किसी का ध्यान उस पर चला जाएगा। रेशमी सी मुलायम और साफ स्किन पर हर तरह के आउटफिट्स जंचते हैं और आप किसी भी स्टाइल के आउटफिट्स कैरी कर सकती हैं। अनचाहे बाल हों या हाथ-पैरों की डेड स्किन, वैक्सिंग, शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम, जेल से इन्हें हटाना बहुत मुश्किल नहीं, जरूरी है तो बस सही तरीका अपनाना। 

वैक्सिंग, पेडिक्योर-मेनिक्योर के दौरान ध्यान रखने वाली बातें 

1. वैक्सिंग करवाने में दो से तीन हफ्ते का गैप रखने की कोशिश की जानी चाहिए।

2. वैक्सिंग करवाने से पहले कभी भी कोई लोशन लगाकर न जाएं। कपढ़े भी ढीले ही पहनें।

3. आधा इंच से कम हेयर ग्रोथ होने पर कभी वैक्सिंग न करवाएं। इससे ज्यादा हो तभी कराएं तो बेहतर होगा।

4. वैक्सिंग करवाने के बाद अगले 24 घंटे तक अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है। खासकर तब, जब आपकी स्किन सेंसिटिव हो।

5. मार्केट में कई तरह के वैक्सिंग प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। हर स्किन टाइप के लिए अलग तरह के वैक्स का इस्तेमाल किया जाता है।

6. नाखूनों को फाइल करने के बाद यह जरूर देखें कि उनकी लंबाई बराबर है या नहीं।

7. अगर आपके नाखून पीले पड़ गए हैं तो नींबू का रस या लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें लगाकर साफ करें।

8. नेल पॉलिश की बॉटल को शेक करने के बजाय दोनों हथेलियों के बीच रोल करें। इससे बिना बुलबुले के नेल पेंट मिक्स हो जाएगा।

9. नाखूनों पर नेल पॉलिश लगाने के पहले उन्हें क्लेंजर या नेल पॉलिश रिमूवर से साफ करें।

10. पेडिक्योर जल्द सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करें फिर मॉइश्चराइज़र लगा लें इससे नमी बरकरार रहेगी।

11. चाहें तो पेडिक्योर के बाद तौलिए को गर्म करके उसे थोड़ी देर के लिए पैरों में लपेट लें। इससे बहुत आराम मिलेगा।

chat bot
आपका साथी