Handmade Natural Soap: होम मेड साबुन से बनाएं चेहरा खिला-खिला, जानिए रेसिपी

Handmade Natural Soap आप घर में अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी तरह का साबुन तैयार कर सकते है। अगर आप स्ट्रॉन्ग एक्सफोलिएटिंग या फिर हल्का सौम्य एक्सफोलिएटिंग साबुन बनाना चाहते हैं तो घर में अपनी पसंद के मुताबिक तैयार कर सकते हैं।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:56 PM (IST)
Handmade Natural Soap: होम मेड साबुन से बनाएं चेहरा खिला-खिला, जानिए रेसिपी
घर में बना साबुन आपकी स्किन और रूप में निखार लाता है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। स्किन को कीटाणुरहित रखने और साफ करने के लिए साबुन बेहद जरूरी है। कैमिकल बेस साबुन स्किन से कीटाणुओं को तो मार देते हैं, लेकिन स्किन का सारा मॉइश्चर छीन लेते हैं। कितना बढ़िया साबुन क्यों नहीं खरीदें उसका स्किन पर बुरा असर तो पड़ता ही है। इन साबुन को बनाने में इस्तेमाल होने वाला कैमिकल त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाता है, जिस वजह से स्किन रूखी व कठोर हो जाती है। ऐसे में घर पर बना हुआ साबुन सबसे बेहतर होता है। आप घर में अपनी पसंद के मुताबिक किसी भी तरह का साबुन तैयार कर सकते है। अगर आप स्ट्रॉन्ग एक्सफोलिएटिंग साबुन बनाना चाहते हैं तो वॉलनट शेल पाउडर का इस्तेमाल करके तैयार कर सकते हैं। हल्का सौम्य एक्सफोलिएटिंग सोप चाहते हैं तो ओटमील पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, फ्रेंच क्ले, काओलिन क्ले आदि का इस्तेमाल करके तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप घर में साबुन कैसे तैयार कर सकते हैं

सामग्री

1- सोप बेस 

2- रंग और सुगंध का सामान

3- वॉलनट शेल पाउडर या ओटमील पाउडर 

4- साबुन का सांचा 

साबुन बनाने की विधि:

साबुन बेस को पिघलाएं और एक्सफोलिएंट्स और रंग डालें। सभी सामग्रियों को मिलाएं और फिर इसमें सुगंध का सामान डालें। वेनिला और लैवेंडर या रोज़ एजेंशियल ऑयल इस साबुन को एक अच्छी सुगंध देगा। एक बार जब आप अच्छी तरह से सभी चीज़ों को मिला लेते हैं तो लिक्विड सोप बेस को धीरे से सांचे में डालें। इसे एक या दो घंटे के लिए सेट करें और इसे जमने दें। आपका कैमिकल फ्री साबुन तैयार हो जाएगा। 

                       Written By: Shahina Noor

chat bot
आपका साथी