Men Skin Care Routine: 30 के हो गए हैं, तो ज़रूर फॉलो करें स्किन केयर रुटीन

Men Skin Care Routine 30 के होने पर चेहरे से नैचुरल ग्लो या चमक गायब होने लगती है। इस उम्र में चेहरे का ज़्यादा और ख़ास ख़्याल रखना ज़रूरी हो जाता है। स्किन केयर रुटीन बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।

By Ruhee ParvezEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:43 PM (IST)
Men Skin Care Routine: 30 के हो गए हैं, तो ज़रूर फॉलो करें स्किन केयर रुटीन
30 के हो गए हैं, तो खोया ग्लो पाने के लिए ज़रूर करें स्किन केयर रुटीन को फॉलो

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Men Skin Care Routine: आजकल की ज़िंदगी इस क़दर बिज़ी हो गई है कि आपको अपने लिए ही वक्त नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से सेहत से जुड़ी कई परेशानियां होने लगती हैं। खासौतर पर जब उम्र 30 या 40 हो गई हो, तो इसका असर चेहरे पर कुछ ज़्यादा नज़र आने लगता है।

30 के होने पर चेहरे से नैचुरल ग्लो या चमक गायब होने लगती है। इस उम्र में चेहरे का ज़्यादा और ख़ास ख़्याल रखना ज़रूरी हो जाता है। स्किन केयर रुटीन बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। इसकी मदद से आप त्वचा को हल्दी रखने के साथ ग्लो भी दे सकते हैं। ज़्यादातर महिलाएं स्किन केयर रुटीन फॉलो करती हैं, लेकिन पुरुष अब भी इस मामले में पीछे हैं।

आज हम बता रहे हैं कि पुरुष अपनी स्किन का खोया ग्लो कैसे पा सकते हैं:

1. सुबह उठते ही करें चेहरे की केयर

दरअसल, स्किन केयर रूटीन की शुरुआत सुबह उठने के साथ ही शुरू हो जाती है। रात भर में हमारी स्किन पर सीबम जम जाता है, जिससे त्वचा ऑयली लगने लगती है। इसलिए ज़रूरी है कि सुबह उठने के साथ ही सबसे पहले चेहरे को क्लेंज़र से धोएं, फिर टोनर लगाएं।

2. हेल्दी त्वचा के लिए करें सीरम का इस्तेमाल

30 की उम्र के बाद आपको स्किन के लिए सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस उम्र के बाद स्किन की नैचुरल चमक कम होने लगती है। इसलिए रौनक के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर सीरम चुनें। आप विटामिन-सी सीरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर रेटीनॉल। इसे टोनर के बाद और मॉइश्चाराइज़र से पहले लगाएं। हालांकि, इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर कर लें।

3. मॉइश्चराइज़र है ज़रूरी

क्लेंज़र या फेसवॉश से चेहरा धोने पर स्किन रूखी हो जाती है, इसलिए मॉइश्चराइज़र ज़रूर लगाना चाहिए। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है। मॉइश्चराइज़र खरीदते वक्त ध्यान रखें कि वह आपकी त्वचा के हिसाब से हो।

4.सनस्क्रीन न भूलें

सन स्क्रीन, स्किन केयर रुटीन का सबसे ज़रूरी हिस्सा है। आप चाहें घर से बाहर न निकल रहे हों, लेकिन सनस्क्रीन लगाना न भूलें। यह आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएगा। जिसकी वजह से समय से पहले झुर्रियां, काले धब्बे, मेलेज़्मा और यहां तक कि स्किन कैंसर भी हो सकता है। सनस्क्रीन का एसपीएफ कम से कम 30 या फिर उससे ज़्यादा होना चाहिए। अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, तो हर 2-3 घंटे में सनस्क्रीन दोबारा लगाएं।

5. हेल्दी लाइफस्टाइल

30 की उम्र के बाद हेल्दी त्वचा के लिए लाइफस्टाइल भी हेल्दी होनी चाहिए। यानी रोज़ाना वर्कआउट, पोषण से भरपूर डाइट, अच्छी नींद लेना बेहद ज़रूरी है। इसका सीधा असर आपकी त्वचा पर आप खुद देख सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

chat bot
आपका साथी