Short Haircut Styles: अनुष्का और दीपिका की तरह शॉर्ट हेयर स्टाइल कराना चाहती हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें

Short Haircut Styles हेयर स्टाइल आपके लुक को बेहतर बनाता है। यदि आप पहली बार बालों को कंधे की लंबाई से कम काट रही हैं तो जान लें कि यह आसानी से नहीं बढ़ेंगे। आपको एक नए रूप के लिए तैयार रहना होगा जो आपके स्टाइल सेंस को बदल देगा।

By Shahina NoorEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 05:28 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:28 PM (IST)
Short Haircut Styles: अनुष्का और दीपिका की तरह शॉर्ट हेयर स्टाइल कराना चाहती हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें
चेहरे के शेप को ध्यान में रखकर चुने हेयर स्टाइल।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सिर्फ बालों को वॉश करने और उन्हें कलर करने से बाल खूबसूरत नहीं दिखते। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए एक बेस्ट हेयर कट लेना भी जरूरी होता है। नया हेयर स्टाइल आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है, साथ ही आपके लुक में भी निखार लाता है। छोटे बालों का क्रेज महिलाओं में बढ़ता जा रहा है, इनकी केयर करना आसान होता है, साथ ही वक्त की भी बचत होती है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और दीपिका पादुकोण का हेयर स्टाइल महिलाओं को अधिक भा रहा है। अगर आप भी अपना हेयर स्टाइल बदलकर दीपिका और अनुष्का की तरह क्यूट बॉब कट कराना चाहती है तो सैलून जाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान दें।

हेयर कट बदलने से पहले जाने जरूरी बातें

ध्यान दें कटे हुए बाल तुरंत वापस नहीं आ सकते:

आपका हेयर स्टाइल आपके लुक को बेहतर बनाता है साथ ही मूड भी बेहतर करता है। यदि आप पहली बार अपने बालों को कंधे की लंबाई या उससे कम काट रही हैं, तो जान लें कि यह आसानी से नहीं बढ़ेंगे। आपको एक नए रूप के लिए तैयार रहना होगा जो आपके स्टाइल सेंस को बदल देगा।

चेहरे के शेप को ध्यान में रखकर चुने हेयर स्टाइल:

हेयर स्टाइल बदलने से पहले अपने चेहरे के आकार को जरूर ध्यान में रखें। कुछ लोग दूसरों की नकल करके अपने बाल छोटे करा लेते हैं, जो उनके चेहरे को सूट नहीं करते। इसलिए हेयर कट बदलने से पहले अपने चेहरे के आकार को जरूर ध्यान में रखें।

ओवल फेस शेप पर सभी हेयर स्टाइल अच्छे लगते हैं। रेक्टेंगल शेप वाले लोगों के चेहरे पर छोटी से मध्यम लंबाई वाले बाल अच्छे लगते हैं। जिन लोगों का गोल चेहरा है उन्हें ठुड्डी तक के बालों को रखने से बचना चाहिए। स्वेप्ट-बैक लेयर्स के साथ शोल्डर लेंथ स्टाइल आपके चेहरे को लंबा दिखाने में मदद कर सकता है।

सही बनावट पर भी ध्यान दें:

अगर आप छोटे बाल करना चाहती हैं तो यह जान लें कि एक बार जब आप अपने बालों को काट लेते हैं, तो आपके बालों की बनावट पूरी तरह बदल जाती है। उदाहरण के लिए जिन लोगों के बाल लहराते हैं, वे छोटे कटने पर कर्ली हो सकते हैं। हालांकि जब बाल लंबे होते हैं तो आपकी लहरें या कर्ल ढीले हो जाते हैं।

समय के साथ बाल आपको सूट करने लगेंगे:

यदि आपके बाल हमेशा से लंबे रहे हैं तो छोटे बाल सूट करने में समय लगेगा। चिंता करने की कोई बात नहीं समय के साथ आपका नया हेयर कट आपको सूट करने लगेगा। 

chat bot
आपका साथी