Overnight mask: ग्लोइंग और क्लीयर स्किन के लिए ट्राय करें ये 2 होममेड ओवरनाइट मास्क

Overnight mask रातों-रात खूबसूरती चाहिए तो घर में आसानी से तैयार किये जाने वाले इन मास्क को जरूर करें ट्राय। जो स्किन को अंदर से नरिश कर आपको देते हैं ग्लोइंग और बिल्कुल साफ-सुथरी त्वचा। जानें इन्हें बनाने और इस्तेमाल का तरीका।

By Priyanka SinghEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:59 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:59 AM (IST)
Overnight mask: ग्लोइंग और क्लीयर स्किन के लिए ट्राय करें ये 2 होममेड ओवरनाइट मास्क
व्हाइट ड्रेस में हैट पहनकर पोज़ देती युवती

बाजार में मिलने वाली नाइटक्रीम या सीरम का इस्तेमाल तो आप भी करती होंगी, लेकिन यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे होममेड ओवरनाइट मास्क, जो आपको देंगे ग्लोइंग और क्लीयर स्किन।

ऐसे निखरेगी त्वचा

पोटौटो जूस त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए बहुत ही अच्छा उपचार है। यह सीबम रेग्युलेशन में मदद करता है, स्किन रैशेज से बचाता है, मुहांसों के दाग को कम करता है। त्वचा को निखारता है और नरिश भी करता है।

ग्रीन टी + आलू का रस

सामग्री

1 टेबलस्पून कच्चे आलू का रस, 1 टेबलस्पून तैयार की हुई ग्रीन टी

विधि

एक टेबलस्पून आलू के रस में एक टेबलस्पून कूल्ड ग्रीन टी अच्छी तरह मिलाएं।

तैयार मिश्रण को कॉटन बॉल से अपने चेहरे पर लगाएं और रातभर रहने दें।

ताज़गी के साथ एक मुलायम और संतुलित स्किन पाने के लिए सुबह उठकर अपना चेहरा धो लें।

कोमल त्वचा पाएं

बादाम और दूध को मिलाकर आप एक ऐसा मास्क बना सकती हैं, जो फॉलिए एसिड और विटामिन ई से भरपूर हो। यह मास्क आपकी त्वचा को मुलायम बनाएगा।

बादाम + दूध

सामग्री

4-5 बादाम, 2 टेबलस्पून दूध

विधि

रातभार बादाम को भिगो दें। अगली सुबह इसे छीलकर पीस लें। इस बादाम में दूध मिलाएं और रात में लगाएं।

इस लेप को चेहरे पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें।

सुबह चेहरे को धो दें। इसे सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल करें। यह त्वचा को कोमलता प्रदान तो करेगी ही साथ ही चेहरे पर चमक भी लाएगी।

एक्सपर्ट टिप्स

डर्मलिंक्स, गाजियाबाद की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विदुषी जैन के मुताबिक, नाइट स्किन केयर बहुत ही अच्छा रिजल्ट देते हैं। एक बढ़िया स्किन केयर मास्क आपकी त्वचा में अच्छी तरह समाता है और उससे पानी रिसने का भी कोई डर नहीं रहता है, जिससे आपके तकिए और बेड पर दाग भी नहीं लगता है। ओवरनाइट स्किन केयर मास्क बाजार में जैल फॉर्म में मिलते हैं और उनमें से कुछ ज्यादा कूलिंग और हाइड्रेटिंग होते हैं, जो त्वचा के लिए सही हैं। मुहांसों से भरी स्किन काफी संवेदनशील होती है, ऐसे प्रोडक्ट्स सेंसिटिव स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं।

Pic credit- unsplash

chat bot
आपका साथी